कोलकाता/नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) और दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन के बहाने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वामदलों को शुक्रवार को लताड़ लगायी. उन्होंने पूछा कि जिन लोगों को किसानों से बहुत प्यार है, वे बंगाल के किसानों को हर साल केंद्र से मिलने वाली 6,000 रुपये से वंचित क्यों कर रहे हैं. उनके लिए आंदोलन क्यों नहीं कर रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की पीएम किसान के लाभ से पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों को वंचित रखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से वह ऐसा कर रही हैं.

प्रधानमंत्री ने आश्चर्य व्यक्त किया कि जहां तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं बंगाल में इस योजना के राज्य में क्रियान्वयन नहीं होने पर वहां कोई आंदोलन नहीं हो रहा है.

Also Read: कोरोना काल में मकर संक्रांति पर 150 रुपये में घर बैठे करें गंगा सागर स्नान, 25 ड्रोन एवं 1000 कैमरों से होगी सागर मेला 2021 की निगरानी

प्रधानमंत्री ने एक बटन दबाकर नौ करोड़ किसान लाभार्थियों के खातों में 18,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये. इस योजना के तहत हर साल तीन किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये भेजे जाते हैं. 2,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है.

स्वार्थ की राजनीति करने वालों को जनता बहुत बारीकी से देख रही है. जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते, वो दल यहां किसान के नाम पर दिल्ली के नागरिकों को परेशान करने में लगे हुए हैं, देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं.

Narendra Modi, Prime Minister of India

उन्होंने कहा, ‘पूरे हिंदुस्तान के किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. सभी विचारधारा की सरकारें, इससे जुड़ी हैं, लेकिन लेकिन एकमात्र पश्चिम बंगाल है, जहां के 70 लाख से अधिक किसान इस योजना के लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उनको यह पैसे नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि बंगाल की सरकार अपने राजनीतिक कारणों से इसे लागू नहीं कर रही है.’


किसानों को भारत सरकार देती है पैसा, राज्य का खर्च नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य के किसानों को भारत सरकार से पैसा जाने वाला है और इसमें राज्य सरकार का कोई खर्चा नहीं है. फिर भी उन्हें इस लाभ से वंचित रखा जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कई किसानों ने भारत सरकार को इसके लाभ के लिए सीधी चिट्ठी भी लिखी है, लेकिन राज्य सरकार उसमें भरी रोड़े अटका रही है.

पूरे हिंदुस्तान के किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. सभी विचारधारा की सरकारें, इससे जुड़ी हैं, लेकिन लेकिन एकमात्र पश्चिम बंगाल है, जहां के 70 लाख से अधिक किसान इस योजना के लाभ नहीं ले पा रहे हैं. उनको यह पैसे नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि बंगाल की सरकार अपने राजनीतिक कारणों से इसे लागू नहीं कर रही है.

Narendra Modi, Prime Minister

बंगाल के किसानों के लिए आंदोलन क्यों नहीं करते वामदल

श्री मोदी ने वामपंथी दलों पर निशाना साधते हुए उनसे सवाल किया कि वे क्यों नहीं इस मुद्दे पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आपके दिल में किसानों के लिए इतना प्यार था, तो ‘बंगाल आपकी धरती है’. बंगाल में किसानों को न्याय दिलाने के लिए, पीएम-किसान के पैसे किसानों को मिले, इसके लिए क्यों आंदोलन नहीं किया? क्यों आपने आवाज नहीं उठायी? और आप वहां से उठकर पंजाब पहुंच गये.’


विपक्षी दलों ने पश्चिम बंगाल को बर्बाद किया

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर पश्चिम बंगाल को बर्बाद करने का आरोप लगाया ओर कहा, ‘बड़ी पीड़ा के साथ कहना चाहता हूं. जिन लोगों ने 30 सालों तक बंगाल में राज किया, उन्होंने बंगाल की क्या हालत कर रखी है, यह सारा देश जानता है. ममता बनर्जी के 15 साल पुराने भाषण सुनेंगे, तो पता चलेगा कि इस विचारधारा वालों ने बंगाल का क्या हाल कर रखा था.’

Also Read: विश्व भारती शताब्दी समारोह के ‘बहिष्कार’ पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल की TMC चीफ ममता बनर्जी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा, ‘स्वार्थ की राजनीति करने वालों को जनता बहुत बारीकी से देख रही है. जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते, वो दल यहां किसान के नाम पर दिल्ली के नागरिकों को परेशान करने में लगे हुए हैं, देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं.’

Posted By : Mithilesh Jha