रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
phase 8 election in west bengal: आठवें चरण के मतदान के साथ बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का समापन हो गया. आखिरी चरण के चुनाव में 4 जिलों की 35 विधानसभा सीटों पर 76.07 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यह अब तक हुए चुनावों में यह सबसे कम मतदान है. बीरभूम में 81.87 फीसदी और मालदा में 80.06 फीसदी लोगों ने मतदान किया. मुर्शिदाबाद में 78.07 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राजधानी कोलकाता में मात्र 57.53 फीसदी लोग मतदान करने के लिए अपने घरों से निकले.