Payal Ghosh Post : कुछ दिन पहले अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर न्याय के लिए पीएम से गुहार लगाई थी. पायल के इस पोस्ट के बाद खूब हंगामा हुआ था. जहां अनुराग के सपोर्ट में कई सेलेब्स आए तो वहीं पायल को भी कंगना रनौत का साथ मिला था. जिसके बाद पायल ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया था. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला पोस्ट लिखा है.

फिल्म ‘पटेल की पंजाबी शादी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, ‘मिस्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मैंने एक जाने-माने पोर्टल को इस घटना से जुड़ा एक इंटरव्यू दिया था और बाद में मुझे पता चला कि उन्हें इसके लिए खुद कश्यप से परमिशन चाहिए थी. मेरे देश के लोग, यदि मैं छत से लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखें कि मैंने आत्महत्या नहीं की है. हालांकि उनके पास डिप्रेशन और ड्रग्स वाले नैरेटिव की कहानी तैयार है.’ इस पोस्ट के साथ ही पायल घोष ने दो हैशटैग भी यूज किया. #NotGoingDown #MeToo.

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए पायल घोष ने लिखा था, ‘अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बहुत बुरा बर्ताव किया है. नरेंद्र मोदी जी कृपया इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें. देश को पता चले कि इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है. मुझे पता है यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मेरी मदद कीजिए.’ इसके बाद कंगना ने भी पायल को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘हर आवाज मायने रखती है.’ अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करो.

Also Read: ‘नेल पॉलिश’ की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए मानव कौल और आनंद तिवारी, अर्जुन रामपाल रिपोर्ट के इंतजार में

वहीं, अनुराग ने एक्ट्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. अनुराग ने अपने ट्वीट्स के जरिये खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया था. इसके बाद अनुराग के वकील प्रियंका खीरमानी की ओर से बयान में कहा गया था कि, “मेरे मुवक्किल, अनुराग कश्यप पर हाल ही में उनके खिलाफ लगे यौन दुराचार के झूठे आरोपों से गहरा दुख हुआ है. ये आरोप पूरी तरह से झूठे, दुर्भावनापूर्ण और बेईमान हैं.

बता दें कि वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप के खिलाफ पायल घोष ने गंभीर आरोप लगाते हुए IPC के सेक्शन 376, 354, 341, 342 के तहत शिकायत दर्ज कराई हैं.

Posted By: Divya Keshri