एक्‍टर परेश रावल जल्द ही वरुण धवन और सारा अली खान के साथ फिल्‍म ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में नजर आएंगे. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. हाल ही में एक इंटरव्‍यू में परेश रावल ने कहा कि उन्हें ‘वल्गर और डबल मीनिंग’ कॉमेडी से नफरत है. उन्होंने कहा कि कुली नंबर 1 एक फैमिली एंटरटेनर फिल्‍म हैं. परेश रावल गंभीर किरदारों के अलावा कॉमेडी किरदार के लिए भी जाने जाते हैं.

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “इन दिनों, आप यह नहीं बता सकते हैं कि कोई न्‍यूड सीन किसी फिल्म में दिखाया जा सकता है, या अश्‍लील भाषा का भी प्रयोग होता है. लेकिन कुली नंबर 1 पहली फैमिली एंटरटेनिंग फिल्‍म है जो दर्शकों को इन सब की चिंता किए बिना इंज्‍वॉय कर सकते हैं. किसी को भी शर्मिंदगी से कमरे से बाहर नहीं निकलना होगा.”

उन्‍होंने कहा कि, हंसी के लिए किसी के चरित्र का बलिदान नहीं करना चाहिए. कॉमेडी के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा, “मैं चीजों को सहज बनाने में विश्वास करता हूं. मुझे बस अश्लील और डबल मीनिंग कॉमेडी से नफरत है, और सौभाग्य से मैं उन फिल्मों से दूर रहने में सफल रहा हूं. “

हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में मिड-डे से कहा था, “मैं लोगों से रिक्‍वेस्‍ट करता हूं कि फिल्म जरूर देखें. ट्विटर पर आप जो कहते हैं, उसमें अंतर होता है और मनोरंजक कॉमेडी क्या कहने की कोशिश करती है. अगर हर कोई उम्मीद करेगा कि सब कुछ राजनीतिक रूप से सही होगा, तो हमारे जीवन में हास्य का हर दायरा खो जाएगा. गोविंदा सर ने करिश्मा को यह विश्वास दिलाया कि वह एक कुली नहीं है, मजाकिया है. यह धोखा नहीं है. अंततः, वह उसके प्यार में पड़ जाता है, और हममें से अधिकांश लोग जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं. ”

Also Read: कपिल शर्मा की कॉमेडी के बारे में क्‍या कहते हैं जॉनी लीवर, यहां देखें खास इंटरव्‍यू

डेविड धवन के निर्देशन में बनी कुली नं 1 में वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल के अलावा जावेद जाफरी, राजपाल यादव और जॉनी लीवर भी हैं. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर यह फिल्‍म क्रिसमस के मौके पर फिल्म होगी. कोरोनो महामारी के कारण थियेटर में इसकी रिलीज को कैंसल कर दिया गया था.

Posted By : Budhmani Minj