Oscars 2023: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने ऑस्कर 2023 में इतिहास रचा है. नाटु नाटु गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है. इस बात पर आज हर भारतीय प्राउड फील कर रहा है. संगीतकार एमएम केरावनी और नाटु नाटु के गीतकार चंद्रबोस ने ऑस्कर के मंच पर ट्रॉफी उठाई. अब पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, अभिनेता चिरंजीवी सहित कई बड़ी हस्तियों और नेताओं ने खुशी जाहिर की है.

राम चरण ने कही ये बात

नाटु नाटु के ऑस्कर पुरस्कार जीतने पर ग्लोबल स्टार राम चरण ने कहा, “हमारे निर्देशक एस.एस. राजामौली, नाटु नाटु के संगीतकार और गीतकार, एम.एम. कीरावानी और इसे गाने वाले गायक चंद्रबोस, राहुल सिप्लिगुंज और आरआरआर’ टीम को बधाई. काल भैरव, हमारे कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित, और कलाकार, जिन्होंने इस गीत को जीवन और दुनिया के सामने लाया. ‘नाटु नाटु’ एक वैश्विक घटना बन गया है और सबूत है कि एक महान कहानी, साथ ही एक महान गीत भाषा और सीमाओं को पार कर सकता है. यह गीत अब हमारा गीत नहीं है. ‘नाटु नाटु’ जनता और हर उम्र और संस्कृति के लोगों का है, जिन्होंने इसे अपनाया है. मैं कार्तिकी गोंसाल्विस और गुनीत मोंगा को द एलिफेंट व्हिस्परर्स की बड़ी जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. यह है आज भारत के लिए एक महान क्षण!”


पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर इसकी पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि पूरा देश आज गौरवान्वित महसूस कर रहा है. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “असाधारण! ‘नाटु नाटु’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गीत होगा, जिसे आने वाले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा. इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एम एम कीरावानी, चंद्र बोस और पूरी टीम को बधाई…भारत खुश और गौरवान्वित है.”


Also Read: Oscars 2023 Full Winners List: भारत ने रचा इतिहास, यहां देखें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट
वेंकैया नायडू ने किया ट्वीट

वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ”संगीतकार कीरावानी को, गीतकार चंद्रबोस, निर्देशक राजामौली और ‘आरआरआर’ की पूरी टीम को सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर जीत कर इतिहास रचने के लिए बधाई.” राज्यपाल सौंदरराजन ने ट्वीट किया, ”आरआरआर की पूरी टीम को बधाई, आपने ऑस्कर जीत भरतीयों और तेलुगु फिल्म जगत को गौरवान्वित किया है.” अभिनेता चिरंजीवी ने भी ट्वीट करके फिल्म आरआरआर की टीम को बधाई दी. चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने फिल्म आरआरआर में मुख्य भूमिका निभाई है. (भाषा इनपुट के साथ)