प्रभात खबर के AUTOSHOW में विभिन्न ऑटो कंपनियों ने हिस्सा लिया. इस AUTOSHOW में विभिन्न ब्रांड के इलेक्ट्रिक व्हीकल आकर्षण का केंद्र रहे. लोगों को ONSPOT TEST DRIVING और बुकिंग करने की फैसिलिटी भी दी गई. जापानी ब्रांड Okinawa ने भी अपना स्कूटर पेश किया. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 110 किमी का माइलेज देता है.