Odisha Train Accident Updates: ओडिशा रेल हादसे को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. एक ओर टीएमसी इस घटना का दोषी बीजेपी को मानती है. वहीं पश्चिम बंगाल एलओपी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाया है. शुभेंदु अधिकारी ने यह कह दिया कि यह घटना टीएमसी की साजिश है.

टीएमसी ने दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन किए टैप : शुभेंदु

शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कल से इतना क्यों घबरा रहे हैं जबकि ये घटना दूसरे राज्य की है. सीबीआई जांच से क्यों डरते हैं? शुभेंदु का आरोप है कि टीएमसी के लोगों ने पुलिस की मदद से दोनों रेलवे अधिकारियों के फोन टैप किए. इन लोगों को रेलवे के दो अधिकारियों की बातचीत का पता कैसे चला? बातचीत कैसे लीक हो गई. सीबीआई जांच में यह आना चाहिए. जांच में यह बात सामने नहीं आने पर शुभेंदु अधिकारी कोर्ट का रुख करेंगे.

सीबीआई जांच का विरोध कर रहा विपक्ष

बता दें कि ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे में अब तक करीब 275 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हुए. हादसे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की गयी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, सीबीआई पता लगायेगी कि यह हादसा कैसे हुआ. रेल हादसे की जांच के लिए सीबीआई की जिम्मेदारी सौंपे जाने की बात पर विपक्ष सरकार पर लगातार हमला कर रही है.

हादसे के पीछे साजिश की आशंका

दरअसल बालासोर रेल हादसे के पीछे साजिश की आशंका जतायी गयी है. रेलवे ने अपनी प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग सिस्टम और प्वाइंट के साथ छेड़छाड़ की बात कही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने बयान में कहा था कि दुर्घटना के असल कारण का पता लगा लिया गया है और इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है. यह हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और प्वाइंट मशीन में किए गए बदलाव के कारण हुआ. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी अपने बयान में साजिश की ओर संकेत किया था. हालांकि, उन्होंने इस बारे में खुलकर कुछ भी नहीं कहा. वैष्णव ने कहा था कि यह अलग मुद्दा है. ओडिशा ट्रेन हादसा कैसे हुई? इसके पीछे किसका हाथ है? यह व्यापक जांच का विषय है.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा : घायल यात्रियों की देखरेख के लिए ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग दौरा किया रद्द