साल 2023 के जाने और नए साल के आने में अब ज्यादा दिनों का फासला नहीं है. ऐसे में लोगों की घूमने और पार्टी करने की प्लानिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन कुछ लोगों के दिमाग में यह भी है कि उनका नया साल कैसा रहेगा. तो आपको बता दें कि साल 2024 मूलांक 8 वाले लोगों का होगा. अंक शास्त्रियों के अनुसार 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोगों के लिए, यह साल बहुत लकी साबित हो सकता है.

Also Read: Love Rashifal: बदलने वाली है इन तीन राशियों की किस्मत, शादी में तब्दील होगा प्रेम संबंध

इस मूलांक वालों को 2024 में शनि देव की विशेष कृपा बरसेगी. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह साल लकी साबित हो सकता है. इस साल 8 मूलांक वालों के लिए अच्छा होगा. विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं. वहीं, दांपत्य जीवन अच्छा होगा ऐसे लोगों का. इस साल 8 मूलांक वालों की सारी इच्छाएं पूरी होंगी. उनको साल 2024 में शुभ समाचार मिल सकता है. साल 2024 में आपको निवेश से अच्छा धन लाभ मिलेगा. आपको आकस्मिक धन लाभ भी हो सकता है.

Also Read: Travel Traits According to Rashi: इन राशि के जातकों को होता है घूमने का शौक, जानें किस टाइप के ट्रैवलर हैं आप

आप इस साल शनि देव की पूजा करें. आप शनि देव की प्रतिमा के सामने सरसों के तेल का दीया जलाएं. साथ ही शनि चालीसा का पाठ करें. इससे आपको शनि देव की कृपा मिलेगी और आपका साल 2024 बेहद शुभ रहेगा. अब शनि देव को खुश करने के लिए कुछ उपाय जानते हैं। जैसे की आप शनिदेव को खुश करने के लिए शनिवार के दिन काले तिल, काले उड़द, और काला कपड़ा दान कर सकते हैं। इसके साथ आप शनिवार के दिन शनि देव की कथा सुनें या पढ़ें. शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर में जाकर पूजा करें.

इन उपायों को करने से शनि देव प्रसन्न होंगे और आपके जीवन में सुख-समृद्धि आ जाएगी. तो 8 अंक वालों को 2024 का साल पूरी तरह से एन्जॉय करें और शनि देव की कृपा से अपने जीवन को सफल बनाएं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847