अब वंदे भारत से करें माता वैष्णो के दर्शन, जानें irctc टूर पैकेज का किराया और डिटेल्स 9

IRCTC Tour Package: इस साल 2023 में शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर, रविवार से शुरू होकर 23 अक्टूबर, मंगलवार को समाप्त होगी. आप माता वैष्णों के दर्शन का प्लान बना सकते हैं. क्योंकि आईआरसीटीसी एक शानदार पैकेज लेकर आया है. जिसके तहत आपको माता वैष्णो का दर्शन कराया जाएगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स.

अब वंदे भारत से करें माता वैष्णो के दर्शन, जानें irctc टूर पैकेज का किराया और डिटेल्स 10

दरअसल आईआरसीटीसी अपने टूर पैकेज में वंदे भारत से आपको वैष्णो देवी का दर्शन कराएगा. इस पैकेज में आप मंगलवार को छोड़कर किसी भी दिन नई दिल्ली से रवाना होने वाली वंदे भारत में बुकिंग करा सकते हैं.

अब वंदे भारत से करें माता वैष्णो के दर्शन, जानें irctc टूर पैकेज का किराया और डिटेल्स 11

इसमें आपको 1 रात और दो दिन दी जा रही है. इसके लिए आपको सुबह 06 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 22439 पकड़नी होगी.

अब वंदे भारत से करें माता वैष्णो के दर्शन, जानें irctc टूर पैकेज का किराया और डिटेल्स 12

ये मिलेगी सुविधा

इस टूर पैकेज में आपको कटरा रेलवे स्टेशन से सीधे होटल लाया जाएगा. यहां आपको जिनटर की सुविधा दी जाएगी. इसके बाद यहां से आपको बाणगंगा छोड़ा जाएगा. यहां से आप माता वैष्णो के दर्शन के लिए रवाना होंगे.

अब वंदे भारत से करें माता वैष्णो के दर्शन, जानें irctc टूर पैकेज का किराया और डिटेल्स 13

इसके बाद फिर आपको उसी होटल में लाया जाएगा. बता दें इसमें आपको सुबह में ब्रेकफास्ट और लंच की भी व्यवस्था है. इसके अलावा आप कटरा से गाड़ी संख्या 22440 (वंदे भारत) पकड़ ले और फिर वापस आप नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेंगे. 

अब वंदे भारत से करें माता वैष्णो के दर्शन, जानें irctc टूर पैकेज का किराया और डिटेल्स 14

IRCTC टूर पैकेज का किराया

अगर आप अकेले वैष्णो देवी जा रहे हैं तो एक व्यक्ति के लिए 9145 रुपये का किराया देना होगा. अगर दो लोगों जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 7660 रुपये किराया देना होगा. तीन लोगों जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 7290 रुपये किराया देना होगा. आपके साथ 05 से 11 साल के बच्चे जाते हैं तो प्रति बच्चा 6055 रुपये किराया देना होगा.

अब वंदे भारत से करें माता वैष्णो के दर्शन, जानें irctc टूर पैकेज का किराया और डिटेल्स 15

कैसे करें बुकिंग
बता दें अगर आप इस टूर पैकेज का लाभ उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

अब वंदे भारत से करें माता वैष्णो के दर्शन, जानें irctc टूर पैकेज का किराया और डिटेल्स 16

इसके अलावा आप 9717641764, 9717648888, 8287930712, 8595930980, 8595930955, 0172-4645795 इन नंबरों पर कॉल कर बुकिंग कर सकते हैं.