मालदीव नहीं, इस देश में सबसे अधिक भारतीय पर्यटक जाते हैं घूमने, यहां देखें लिस्ट
Maldives: मालदीव जाने वाले लोग इन दिनों लक्षद्वीप जाना पसंद कर रहे हैं. कहा जाता है कि पर्यटक सबसे अधिक मालदीव घूमने जाते हैं लेकिन यह बात असत्य है, क्योंकि सबसे अधिक टूरिस्ट मालदीव नहीं बल्कि इस देश में घूमने के लिए आते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
Maldives: मालदीव पर्यटकों के बीच काफी फेमस जगह है. यहां भारत से सबसे अधिक लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. इन दिनों मालदीव जाने वाले लोग लक्षद्वीप जाना पसंद कर रहे हैं. कहा जाता है कि लोग सबसे अधिक मालदीव घूमने जाते हैं लेकिन यह बात असत्य है, क्योंकि सबसे अधिक टूरिस्ट मालदीव नहीं बल्कि इस देश में घूमने के लिए आते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
सबसे अधिक भारतीय किस देश घूमने जाते हैंभारत में मालदीव को लेकर लोगों के बीच सबसे अधिक क्रेज देखने को मिलता है. कपल्स यहां सबसे अधिक घूमने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सबसे अधिक भारतीय कहां घूमने के लिए जाते हैं. आपको बता दें कि मालदीव नहीं बल्कि दुबई सबसे अधिक भारत के लोग सैर करने के लिए जाते हैं.
दरअसल ग्लोबल ट्रैवल मार्केट प्लेस स्काईस्कैनर के अनुसार साल 2023 में सबसे अधिक भारतीय मालदीव नहीं बल्कि दुबई घूमने पहुंचे थे. पिछले साल दुबई सबसे फेमस डेस्टिनेशन में पहले नंबर पर रहा. यह जगह अपनी आधुनिक विलासिता और वर्ल्ड लेवल ट्रेवल अट्रैक्शन के कारण टॉप पर है. वैसे यहां भारत के अलावा अन्य देशों से भी लोग सैर करने पहुंचते हैं.
ग्लोबल ट्रैवल मार्केट प्लेस स्काईस्कैनर के अनुसार साल 2023 के अनुसार दूसरे नंबर पर बैंकॉक आता है. यहां पर सबसे अधिक पर्यटक सैर करने पहुंचे थे. यह जगह अपनी सांस्कृतिक समृद्धि के लिए लोगों के बीच काफी मशहूर है.
फिलहाल अगर बात करें दुनिया में सबसे ज्यादा घूमें जाने वाले पर्यटन स्थल की तो इस सूची में फ्रांस का नाम भी शामिल है. यहां भी सबसे अधिक लोग घूमने के लिए पहुंचे थे.
गौरतलब है कि इन दिनों भारतीय मालदीव जाना कैंसिल कर रहे हैं. इस समय सबसे अधिक लोग लक्षद्वीप घूमने का प्लान बना रहे हैं.