नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑफ-रोडर एसयूवी थार बनाती है. यह गाड़ी इतनी अधिक लोकप्रिय हो गई है कि हर आदमी इसे लेने की बात सोचने लगा है. आदमी की तो बात छोड़िए, अब बच्चे भी इस ऑफ-रोडर एसयूवी की चर्चा करते दिखाई देने लगे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक ऐसे ही नोएडा के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया है, जिसमें एक सुंदर सा बालक अपने पिता से महिंद्रा थार के बारे में बात कर रहा है.

700 रुपये में महिंद्रा था

सोशल मीडिया मंच एक्स पर वायरल एक वीडियो में नोएडा का एक बच्चा अपने पिता से 700 रुपये में थार खरीदने का आइडिया दे रहा है. वह कह रहा है कि महिंद्रा थार को कोई थार कहते हैं, कोई थार एक्सयूवी 700 भी कहते हैं. महिंद्रा थार ही तो एक्सयूवी 700 है. हम लोग शोरूम में जाएंगे. उनके महिंद्रा थार एक्सयूवी 700 खरीदेंगे और पेटीएम से 700 रुपये दे देंगे. बच्चा फिर अपने पिता को पर्स दिखाता है और कहता है कि जब वे लोग महिंद्रा थार एक्सयूवी 700 दे देंगे, तो इससे 700 रुपये निकालकर दे देंगे. उसकी इस बात पर उसके पिता भी जवाब देते हुए कह रहे हैं कि यह काफी सही आइडिया है. करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में बच्चा अपने पिता से बोल रहा है कि कंपनी की दो अलग एसयूवी एक जैसे मॉडल हैं, जिनको सिर्फ 700 रुपये में ही खरीदा जा सकता है.


Also Read: झारखंड के ‘क्रिस गेल’ रॉबिन मिंज चलाते हैं Kawasaki की सुपर बाइक, गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में खरीदा

एक्स पर आनंद महिंद्रा ने कही ये बात

नोएडा के बच्चे की वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर वायरल होने के बाद जब आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को देखा, तो उन्होंने भी काफी दिलचस्प तरीके से जवाब पोस्ट दिया. उन्होंने लिखा, ‘मुझे एक दोस्त ने मुझे यह कहते हुए वीडियो भेजा कि उनको चीकू पसंद है. मैंने इस्ंटाग्राम पर उसके कुछ पोस्ट देखे और अब वह मुझे भी पसंद है, लेकिन एक समस्या यह है कि अगर हमने उसके दावे को मान्य कर दिया और थार को सिर्फ 700 रुपये में बेचा, तो हम काफी जल्दी दिवालिया हो जाएंगे.’

Also Read: इस ‘धाकड़ शाही कार’ में सफर करते थे अटल बिहारी वाजपेयी, पीएम बनने पर मिली ये गाड़ी

एक्स के यूजर कर रहें हैं चुटीले कमेंट

नोएडा के बच्चे की इस वीडियो पर सोशल मीडिया मंच एक्स के यूजर काफी चुटीले कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि बच्चे को इस कीमत पर एसयूवी दे देनी चाहिए. वहीं, कुछ लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि सभी के लिए यह कीमत करने की जरूरत नहीं है. वहीं, कुछ लोग एसयूवी के लिए सात लाख रुपये देने की बात भी कह रहे हैं.

Also Read: गर्लफ्रेंड जैसी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम कीमत में मौज-मस्ती भरपूर