Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले के बिशुनपुर से रांची जाने के क्रम में लोहरदगा के भंडरा-बेड़ो रोड पर कोटा गांव के पास कार (जेएच 01AB 6748) अनियंत्रित होकर 10 फीट खाई में गिर गयी. इस दुर्घटना में कार में सवार बीनू लकड़ा, अरुण सत्य प्रकाश लकड़ा एवं पुष्पा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को राहगीरों एवं भंडरा पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भंडरा पहुंचाया गया. घायलों का प्राथमिक उपचार डॉ ओम एवं डॉ संजय के द्वारा किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया.

नये साल के पहले दिन गुमला से रांची आने के क्रम में लोहरदगा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से इन्हें कार से बाहर निकालकर खाई से ऊपर लाया गया. इस हादसे में कार में सवार तीनों लोग घायल हो गये. सभी का प्राथमिक उपचार कराया गया. इसमें दो का पैर फ्रैक्चर कर गया है.

Also Read: New Year 2022: नये साल की खुशियां मातम में बदलीं, पिकनिक मनाने आये युवक की भीम बराज में डूबने से हुई मौत

कार चालक अरुण सत्य प्रकाश लकड़ा ने जानकारी दी कि दुर्घटना कैसे हुई है, यह समझ में नहीं आ रहा है. लोगों के द्वारा कार से बाहर निकालने के बाद उन्हें पता चला कि कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बीनू लकड़ा का एवं पुष्पा कुमारी का पैर फ्रैक्चर कर गया है. घायल दंपती रांची के निवासी हैं. दुर्घटनाग्रस्त कार दुर्घटना स्थल पर ही है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Also Read: खरसावां गोलीकांड: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा, 16 करोड़ की लागत से होगा शहीद स्थल का विकास

रिपोर्ट: गोपी कुंवर