रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Alia Bhatt Baby Girl: भट्ट और कपूर परिवार में इस समय खुशियों ने दस्तक दी है. सारा परिवार बेहद खुश है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस समय सातवें आसमान पर है. आलिया ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है. दादी नीतू कपूर ने बताया कि उनकी बहू की तबीयत कैसी है. साथ ही ये भी बताया कि बेबी का चेहरा किससे मिलता है.
आलिया भट्ट बिल्कुल ठीक हैं
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ कल सुबह से नीतू कपूर, शाहीन भट्ट और सोनी राजदान थी. रविवार शाम को जब वो कार से अस्पताल से बाहर निकली तो उन्होंने पैपराजी से बात की. नीतू कपूर बोलीं- मैं बहुत खुश हूं. पैपराजी ने पूछा- आलिया जी कैसी है. एक्ट्रेस ने बताया कि बेबी और आलिया एकदम फर्स्ट क्लास है. सब कुछ ठीक है.
बेबी किसपर गई है?
पैपराजी ने नीतू कपूर से पूछा, बेबी किसपर गई है आलिया जी पर या रणबीर पर. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, अभी छोटी है, आज ही हुई है. तो फिर पता नहीं इतना, लेकिन वह बहुत प्यारी है. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर इस गुडन्यूज को बताते हुए बच्ची को आशीर्वाद दिया. इसपर कई सारे सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी. गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक बयान जानकारी कर लिखा, हमारे जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी: हमारे बच्चे का जन्म हो गया है और वह कितनी प्यारी बच्ची है. हम माता-पिता बन गए हैं, जिससे हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है.
रिद्धिमा कपूर साहनी ने लिखा- बुआ की तरफ से…
बच्ची की बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा किया. अपने भाई रणबीर और उनकी पत्नी आलिया की एक तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “ओउउओफ्फ्फ्फ! सबसे प्यारी बच्ची के लिए आज सबसे खुश माता-पिता… बुआ की तरफ से आशीर्वाद जो उसे पहले से ही प्यार करती है.” रिद्धिमा इस समय फ्रांस में हैं.