छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़, एक नक्सली पकड़ा गया, विस्फोटक बरामद

Naxal Encounter in Chhattisgarh: मोदकपाल थाना क्षेत्र में बोंगला-पंगुर गांव के जंगलों में सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया और एक घायल नक्सली को पकड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 9:26 PM
an image

Naxal Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों से मुठभेड़ के बाद हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया है. एक घायल नक्सली को भी पकड़ा है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

बोंगला-पंगुर गांव के जंगलों में हुई मुठभेड़

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र में बोंगला-पंगुर गांव के जंगलों में सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया और एक घायल नक्सली को पकड़ा.

Also Read: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक पुलिस वाले को सड़क पर मिले 45 लाख रुपये, जानें उसने क्या किया

7 अगस्त को माओवादियों ने किया सुरक्षा बलों पर हमला

उन्होंने बताया कि जंगलों में माओवादियों की की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 6 अगस्त को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को गस्त पर रवाना किया गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल के जवान 7 अगस्त को बोंगला-पंगुर गांव के जंगल में थे. तभी माओवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.

हथियार और विस्फोटक बरामद

इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से लगभग 30 मिनट तक गोलीबारी चलने के बाद माओवादी वहां से फरार हो गये. बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां से एक एसएलआर राइफल, 29 गोलियां, एक इंसास राइफल, चार गोलियां, एक 303 रायफल, छह गोलियां, विस्फोटक, माओवादी साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया.

तीन माओवादियों के मारे जाने की संभावना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर खून के धब्बे और घसीटे जाने के निशान मिले हैं. इससे मुठभेड़ में लगभग तीन माओवादियों के मारे जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि खोजबीन के दौरान सुरक्षा बलों ने पंगुर के जंगल से एक घायल माओवादी को पकड़ा एवं उसके कब्जे से एक हथगोला, पांच डेटोनेटर, 12 बोर बंदूक और 10 गोलियां बरामद की गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में माओवादियों के खिलाफ अभियान जारी है.

Exit mobile version