रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
चतरा, दीनबंधु: झारखंड के चतरा में 15 लाख के इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर नवीन यादव ने आज मंगलवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि वह लातेहार जिले के बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में सबजोनल कमांडर के रूप में जिम्मेदारी संभालता था. इसके सरेंडर करने से प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादी को बड़ा झटका लगा है.