(1)अगर मेडिकल चिकित्सक या शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी में सफलता तो

चांदी का कड़ा कलाई में या चांदी का छल्ला अंगुली में सोमवार को धारण करें

शिव जी को नित्य प्रातः जल अर्पित करें

किसी निर्धन व्यक्ति को काली वस्तु का दान करें

ये उपाय लगातार 9 दिनों तक करें शुरुआत सोमवार से करें

(2) अगर तकनीकी क्षेत्र जैसे इंजीनियरिंग इंडस्ट्री कंस्ट्रक्शन आदि में नौकरी मे़ सफलता चाहिए तो

लोहे का छल्ला बाएँ हाथ की मध्यमा अंगुली में शनिवार को शाम को धारण करें

पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएँ

दीपक जलाने के बाद शनि के वैदिक मंत्र ॐ शं शनैश्चराय नम का १०८ बार जाप करें

ये उपाय लगातार 9 दिनों तक करें शुरुआत शनिवार से करें

(3) अगर प्रशासन पुलिसए सेना या उच्च प्रशासनिक नौकरी मे़ सफलता चाहिए तो

एक ताम्बे का छल्ला बाएँ हाथ की अनामिका अंगुली में मंगलवार दोपहर को धारण करें

नित्य प्रातः हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें

इसके बाद वहां 9 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें

उपाय लगातार 9 दिनों तक करें ए शुरुआत मंगलवार से करें

(4) अगर आपको कॉरपोरेट क्षेत्र बैंक मार्केटिंगए या मैनेजमेंट की नौकरी मे़ सफलता चाहिए तो

एक ओनेक्स चांदी में बनवाकर बुधवार सायं कनिष्ठा अंगुली में धारण करें

गणेश जी को नित्य प्रातः 3 बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं

एक लड्डू खा लें और बाकी दो लड्डू लोगों में बाँट दें

ये उपाय लगातार 9 दिनों तक करें शुरुआत बुधवार से करें

सोना और ताम्बा बराबर मात्रा में मिलाकर एक अंगूठी बनवाएं

इस अंगूठी को रविवार दोपहर को दाहिने हाथ की अनामिका अंगुली में धारण करें

नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें जल में रोली मिलाएँ

जल चढाने के बाद बर्तन में बची हुई रोली को माथे और कंठ पर लगाएं

लगातार 11 रविवार तक ये उपाय करे

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/ 9545290847