Crime News : बंगाल में मां-बेटी पर जानलेवा हमला, बेटी की मौत, जिंदगी और मौत से जूझ रही मां

Crime News, West Bengal News, सिलीगुड़ी (जीतेंद्र पांडेय) : कूचबिहार, तूफानगंज महकमे के बक्सीरहाट थानांतर्गत बारो कुदाली एक नंबर ग्राम पंचायत के तांतीपाड़ा इलाके में धारदार हथियार से मां - बेटी पर जानलेवा हमला किया गया है. ये घटना देर रात की है. हादसे के बाद दोनों मां-बेटी को तूफानगंज महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां की हालत चिंताजनक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2021 11:52 AM
an image

Crime News, West Bengal News, सिलीगुड़ी (जीतेंद्र पांडेय) : कूचबिहार, तूफानगंज महकमे के बक्सीरहाट थानांतर्गत बारो कुदाली एक नंबर ग्राम पंचायत के तांतीपाड़ा इलाके में धारदार हथियार से मां – बेटी पर जानलेवा हमला किया गया है. ये घटना देर रात की है. हादसे के बाद दोनों मां-बेटी को तूफानगंज महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां की हालत चिंताजनक है.

मां की हालत गंभीर देखते हुए उसे कूचबिहार एमजेइन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मृत युवती का नाम अंकिता सरकार  (17 वर्ष ) है. उसकी मां का नाम संतना सरकार (42 वर्ष) है, जो जिंदगी और  मौत से से जूझ रही है.

Also Read: उत्तर बंगाल के फालाकाटा में आदिवासियों के समूहिक विवाह में ममता बनर्जी, दूर रहेंगे तृणमूल कार्यकर्ता

इधर, घटना की खबर मिलते ही बक्सीरहाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी. सोमवार देर रात इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखा जा रहा है. पुलिस ने मां-बेटी पर हुए जानलेवा हमले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: जनता को छलने वाला किसान विरोधी, जन विरोधी और देश विरोधी बजट : ममता बनर्जी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version