आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर छठी बार खिताब पर कब्जा किया. भारतीय खिलाड़ियों के लिए हार पचाना मुश्किल हो रहा था. ड्रेसिंग रूम का माहौल एकदम गमगीन था. उसी वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय ड्रेसिंग रूम पहुंचे और खिलाड़ियों से एक-एक कर मुलाकात की. खिलाड़ियों की आंखों में आंसू थे और मोदी उन्हें ढाढस बंधा रहे थे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है. मोहम्मद शमी ने उस मुलाकात को जरूरी बताया और पीएम मोदी की काफी सराहना की.