मॉक ड्रिल : रेलवे गेट पार कर रही स्कूल वैन को डीजल इंजन ने मारी टक्कर, मची अफरातफरी

दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रियता व तत्परता की जांच के उद्देश्य से तलगड़िया-महुदा रेलखंड के इंजीनियरिंग एलसी गेट संख्या बीजी/19 में मॉक ड्रिल किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2023 9:35 AM
an image

दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों की सक्रियता व तत्परता की जांच के उद्देश्य से तलगड़िया-महुदा रेलखंड के इंजीनियरिंग एलसी गेट संख्या बीजी/19 में मॉक ड्रिल किया गया. उसमें उक्त गेट पांडेयडीह रेलवे फाटक में सुबह करीब 10:25 बजे महुदा से तलगड़िया की ओर जा रहे एक डीजल इंजन ने गेट पार कर रहे एक स्कूल वैन को टक्कर मार दी. इस घटना में वैन क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि पांच बच्चे घायल हो गये. तुरंत इसकी सूचना रेलवे टेलकम विभाग के स्वदीप कर्मकार ने आद्रा मंडल नियंत्रण कक्ष को दी. दुर्घटना की सूचना पर रेल प्रबंधन में खलबली मच गयी.

नियंत्रण कक्ष से इसकी सूचना सभी विभाग को मिल गयी. सूचना मिलते ही विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जिस स्थिति में थे, वैसे ही घटनास्थल पहुंच गये. इसके बाद रेलवे ने अपना राहत व बचाव कार्य शुरू किया. उसके बाद ठीक समय 11:10 बजे मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला ने इस दुर्घटना को सफल मॉक ड्रिल घोषित कर दिया. आद्रा मंडल द्वारा इस प्रकार का औचक मॉक ड्रिल का आयोजन समय-समय पर किया जाता है. ताकि आपात स्थिति में रेलवे के विभिन्न विभागों के वीच समन्वय स्थापित हो सके. मौके पर आद्रा मंडल के अधिकारी अशोक कुमार, सेफ्टी काउंसेलर, महुदा रेलवे के अभियंता इंदर लाल महतो, राजू जी, चिकित्सक पी रजक, आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह, स्टेशन मास्टर आदि मौजूद थे.

Also Read: बीसीसीएल और जिला प्रशासन मिलकर करेगा धनबाद का चहुमुखी विकास, माइनिंग म्यूजियम के निर्माण का प्रस्ताव

Exit mobile version