Mirzapur 3 में कालीन भैया बच पाएंगे जिंदा? गुड्डू भैया-गोलू की कहानी में आएगा नया ट्विस्ट, खुलेगा सारे राज
Mirzapur 3: मिर्जापुर सीजन 3 कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी अभी तो सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि मेकर्स सीरीज को इसी साल रिलीज करने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरा पार्ट काफी धांसू और रोमांच से भरा होगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/mirazpur-3-1024x640.jpg)
Mirzapur Season 3 Date Release: मिर्जापुर का पहला और दूसरा सीजन दर्शकों के बीच हिट रहा था. वेब सीरीज को लेकर लोगों के बीच काफी क्रेज था. अब मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस बार की कहानी काफी दिलचस्प होगा. अब देखना होगा कि तीसरे पार्ट में मुन्ना भैया जिन्दा रहते है या उनका काम तमाम हो जाता है.
मिर्जापुर सीजन 3 की कहानी
मिर्जापुर सीजन 3 कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी अभी तो सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि मेकर्स सीरीज को इसी साल रिलीज करने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरा पार्ट काफी धांसू और रोमांच से भरा होगा. मिर्जापुर 2 में मुन्ना भैया को गोली लग जाती है. कालीन भैया को शरद बचाकर ले जाता है. इस बार की कहानी में कालीन भैया और गुड्डू की कांटे की टक्कर होगी. गोलू जबरदस्त एक्शन करती दिखेगी.
कालीन भैया भैया जिंदा बच पाएंगेॽ
एक अन्य रिपोर्ट की मानें तो गुड्डू भैया जेल जा सकते है और मिर्जापुर की रानी गोलू बन सकती है. कालीन भैया की पत्नी बीना का इस बार नया अंदाज दर्शकों को देखने मिलेगा. इस सीजन देखना होगा कि कालीन भैया भैया जिंदा बच पाएंगेॽ इसके लिए सीजन का इंतजार करना होगा. वहीं, दद्दा त्यागी और शरद शुक्ला भी इस बार कहानी में दिखेंगे. दद्दा त्यागी अपने बेटे की मौत का बदला लेंगे और शरद अपने प्लान से मिर्जापुर पर राज करने का सोचेगा.
Also Read: Hindi Web Series Of 2023: ‘मिर्जापुर 3’ से लेकर ‘द फैमिली मैन’ तक, रिलीज होगी ये धमाकेदार वेब सीरीज, LIST
अली फजल ने पूरी की शूटिंग
अली फजल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और एक सेल्फी साझा शेयर किया था. वीडियो में हम फिल्म के कास्ट एंड क्रू को चिल्लाते हुए देख सकते हैं. इसके अलावा सेल्फी में सभी मेंबर्स चियर्स करते दिख रहे हैं. अली फजल ने पोस्ट में लिखा, “मेरी सबसे प्यारी और प्यारी टीम के लिए, मिर्जापुर की दुनिया में आपके द्वारा लाए गए प्यार और कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. सीज़न 3 मेरे लिए बहुत ही अलग यात्रा रही है, जैसा कि अन्य दो सीज़न में हुआ है.”