Anant-Radhika की सगाई में मीका सिंह ने बिखेरा सुर का जादू,सिर्फ 10 मिनट के लिए चार्ज किए इतने करोड़ रुपए!

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की पार्टी में मीका सिंह ने अपने पॉपुलर गाने गाए. खबरें चल रही है कि मीका ने 10 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए काफी तगड़ी फीस चार्ज की है.

By Divya Keshri | December 30, 2022 10:42 AM

बिजनेस टाइकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर खुशियां का माहौल है. उनके बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर जैसे सेलेब्स ने शिरकत की. इन स्टार्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. इस पार्टी में सिंगर मीका सिंह ने कपल का शानदार स्वागत किया. खबरें है कि इसके लिए उन्होंने तगड़ी फीस ली है.

मीका सिंह का परफॉर्मेंस

दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हो गई है. सगाई के बाद उनके मुंबई स्थित घर एंटीलिया में ग्रैंड पार्टी आयोजित की गई. जैसे ही अंनत और राधिका वहां पहुंचे, ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया. एक वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में कार से अनंत उतरते दिख रहे है. उनके स्वागत में मीका सिंह ने अपने पॉपुलर गाने गाए. अनंत को गानों पर झूमते देखा गया.


मीका सिंह ने ली तगड़ी फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10 मिनट के परफॉर्मेंस के लिए मीका सिंह ने तगड़ी फीस ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर ने 10 मिनट के लिए 1.5 करोड़ रुपए चार्ज किए. बता दें कि अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पार्टी में सेलिब्रिटी सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, रणवीर सिंह और अयान मुखर्जी शामिल. शाहरुख अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ वेन्यू पर पहुंचे थे.

Also Read: अनंत अंबानी-राधिका की सगाई के बाद Antilia में जश्न, पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे ये स्टार्स, VIDEO
मीका सिंह का स्वयंवर

गौरतलब है की मीका सिंह ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ को लेकर सुर्खियों में थे. इसमें टॉप 3 में प्रांतिका दास और नीत महल और आकांक्षा पुरी थी. हालांकि मीका ने आकांक्षा को अपने हमसफर के रूप में चुना था. दोनों ने शो में एक-दूसरे को माला पहनाया था और शादी करने से पहले एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने के लिए वक्त मांगा था. इसे होस्ट सिंगर शान ने किया था. इसमें कपिल शर्मा, हिना खान, रवीना टंडन और अन्य सेलेब्स नजर आए थे. इसकी शूटिंग जोधपुर में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version