रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
MHT CET 2023 counselling dates announced: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell) ने एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2023 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. एमएचटी सीईटी काउंसलिंग के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जारी की गई है. एमएचटी सीईटी काउंसलिंग 2023 के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए एमबीए, एमसीए,लॉ, बीएड, कृषि, बीटेक सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 जून 2023 से शुरू होगा.
इतने छात्रों के लिए जारी हुआ है शेड्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा में करीब 5 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. पीसीएम ग्रुप के एग्जाम 9 से 13 मई के बीच हुए थे जिसमें करीब 2.77 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. वहीं पीसीबी ग्रुप के लिए सीईटी परीक्षा का आयोजन 15 से 20 मई 2023 के बीच हुआ था जिसमें करीब 3.13 लाख छात्रों ने भाग लिया था.
रजिस्ट्रेशन की इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखें ध्यान
-
बीई, बीटेक- 15 जून
-
एमबीए/एमएमएमएस – 15 जून
-
एमसीए – 15 जून
-
एलएलबी 5 वर्ष – 15 जून
-
बीए बीएड, बीएससी बीएड 4 साल – 15 जून
-
बीएड-मेड- 15 जून
-
कृषि- 15 जून
-
बी फार्मेसी – 15 जून
-
एम फार्मेसी – 15 जून
-
बी एचएमसीटी – 16 जून
-
बी योजना: 16 जून
-
बीएड व ईएलसीटी – 16 जून
-
एमएड- 16 जून
-
बी डिजाइन- जून 16
-
एमई, एमटेक- 16 जून
-
एलएलबी तृतीय वर्ष – 18 जून
-
एमपी एड – 18 जून
-
बीपीडी – 18 जून
-
एम. आर्क- 18 जून
-
एम. एचएमसीटी- 18 जून