आगरा. आगरा मेट्रो अब आगरा फोर्ट से ताजमहल मेट्रो स्टेशन के बीच टनल का निर्माण शुरू कर चुकी है. 77 दिन के रिकॉर्ड टाइम में पहला ब्रेक थ्रू करने के बाद टीबीएम यमुना ने ताजमहल मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण शुरू कर दिया है. आगरा से पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मेट्रो शुरू हो चुकी है. लेकिन आगरा में मेट्रो का काम इसलिए भी खास है क्योंकि आगरा मेट्रो रेल परियोजना पहली ऐसी परियोजना है जहां टीबीएम लांच के बाद महज 77 दिन के रिकॉर्ड टाइम में पहला ब्रेक थ्रू किया गया है.
टीबीएम यमुना को फरवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लांच किया गया था. इसके बाद टीबीएम यमुना ने 77 दिन में पहला ब्रेक थ्रू करते हुए बिजली घर से आगरा फोर्ट तक की टनल का काम पूरा किया था. टीबीएम यमुना अब आगरा फोर्ट से ताजमहल मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल निर्माण का काम कर रही है.
टीबीएम द्वारा भूमिगत मेट्रो लाइन के निर्माण को मुख्य तौर पर 3 चरणों में विभाजित किया गया है. इस प्रक्रिया में प्रथम चरण इनिशियल ड्राइव होता है. जिसमें टीबीएम लॉन्चिंग सॉफ्ट से चैनल की खुदाई का काम शुरू करती है. इस चरण में अस्थाई रिंग्स को मैनुअल तरीके से लगाया जाता है. इस दौरान मशीन में लगे थ्रस्ट जैक इन अस्थाई रिंग सेगमेंट्स की मदद से टीबीएम को आगे बढ़ाते हैं. इसके बाद टीबीएम मेन ड्राइव में पहुंचती है. टीबीएम खुदाई के साथ ही स्थाई रिंग सेगमेंट्स लगाते हुए टनल का निर्माण करती है. इसके बाद टीबीएम मशीन दूसरे छोर पर ब्रेक थ्रू करते हुए बाहर आती है.