रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Mehndi Design for Diwali : दिवाली में हर ओर जगमग रोशनी होती है. सब कुछ सजा हुआ दिखता है ऐसे में हर कोई सुंदर और खास दिखना चाहता है. अगर आप अपने हाथों में ये फूलों वाली डिजाइन की मेहंदी लगाती हैं तो यह बहुत ही सुंदर लगेगी.
अरेबिक मेहंदी की डिजाइन और फूलों और पत्तियों की बेल के साथ बनी ये आसान डिजाइन बहुत ही कम समय में लगती है.
अगर आपके पास समय नहीं है और काम बहुत है तो कोई टेंशन नहीं, इस मेहंदी के डिजाइन को आप बहुत ही कम टाइम में लगा सकती हैं.
कई महिलाओं को फुल हैंड मेहंदी अच्छी लगती है तो आप अगर अपने हाथों में लगाना चाहती हैं तो फूलों के डिजाइन के साथ फ्यूजन को ट्राई करें.
अगर आप बहुत भरी हुई मेहंदी नहीं लगाना चाहती तो हल्की और बेस्ट डिजाइन में इसे लगाएं.
भरी हुई उंगलियों के साथ हथेली में मेहंदी की ये आसान डिजाइन लगाएं. भरी हुई ये मेहंदी डिजाइन हमेशा डिमांड में रहती है.
फ्रट हैंड और फुल हैंड मेहंदी की ये फ्लावर बेस्ट, मोर के डिजाइन वाली मेहंदी आपकी साड़ी हो या लहंगा सबकी सुंदरता दोगुनी कर देती है
मेहंदी डिजाइन की बात हो तो गोल टिक्की डिजाइन हमेशा से सबकी फेवरेट रही है इसे लगाना आसान है और यह बहुत समय भी नहीं लेता. खास बात तो यह है कि यह आउटफिट के साथ जंचता है.
नेट डिजाइन यानी जाली वाली मेहंदी डिजाइन एवरग्रीन मेहंदी डिजाइन है जिसे लगाने में सिंपल बोल सकते हैं लेकिन जब रचती है तो क्या खूब लगती है.
छोटे चेक डिजाइन के साथ डॉट वाली मेहंदी डिजाइन लगाने में काफी आसान है. इसे आप कम टाइम में लगा सकती हैं
Also Read: दिवाली में घर पर बनाइए स्वादिष्ट मिठाइयां, तारीफ़ों से बढ़ेगी त्योहार की मिठास