बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों अपने काम से लोगों के दिलों पर छाये हुए है. सोनू लगातार मुंबई में फंसे अलग- अलग राज्यों के प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को घरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. अब तक सोनू सूद ने 12000 से अधिक लोगों की मदद की है और इस कारण उन्हें एक सुपर हीरो के रूप में सम्मानित किया जा रहा है. हाल ही में एक यूजर ने सोनू सूद को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से कंपेयर किया, जिसके बाद एक्टर ने ऐसा जवाब दिया जो वायरल हो रहा है.

Also Read: सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन भी प्रवासियों को भेजने में जुटे, यूपी के मजदूरों को ऐसे भेजेंगे घर

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- ‘जब सब ठीक हो जाएगा, उसके बाद आपको हर संडे शूट से छुट्टी लेनी पड़ेगी. लोग आपसे मिलने आएंगे, जो लोग घूमने आएंगे वे पूछेंगे कि सोनू सूद का घर कहां है. सोनू सूद अगला अमिताभ.’ बता दें कि संडे को अमिताभ बच्चन अपने घर ‘जलसा’ के बाहर फैंस से मिलते हैं. इसलिए फैन ने उन्हें अगला अमिताभ बच्चन कहा. यूजर के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब दिया, ‘वो क्यों मेरे घर आएंगे दोस्त. मैं उन सब के घर जाऊंगा. बहुत सारे आलू के परांठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर.’

वहीं, हाल ही में सोनू सूद ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया था. उन्‍होंने ट्वीट किया था,’ मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें. 18001213711. और बताएं आप कितने लोग हैं, कहाँ हैं अभी, और कहां जाना चाहते हैं. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे.’

इसके बाद से सोनू सूद के फोन पर लगातार मैसेज आ रहे थे. इस बीच उन्होंने अपने मोबाइल फोन का एक वीडियो शेयर किया था. इस मोबाइल फोन पर लोग लगातार सोनू सूद को व्हाट्सऐप मैसेज कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा, ‘आपके संदेश हमें इस रफ्तार से मिल रहे हैं. मैं और मेरी टीम पूरी कोशिश कर रहे हैं हर किसी को मदद पहुंचे. लेकिन अगर इसमें हम कुछ मैसेजेस को मिस कर दें, उसके लिए मुझे क्षमा कीजिएगा.’