Mathura Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के मथुरा में सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो मकान गिर गए. हादसे में एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई. करीब तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिलेंडर फटने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

मुस्तफाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा में थाना फरह क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद में सुंदर पुत्र देवो की रेडीमेड की दुकान में शार्ट सर्किट हो गई. जिसके वजह से दुकान में आग लग गई. दुकान में रखे सामान राख हो गई. इस दौरान दुकान के उसके ऊपर मकान में रके सिलेंडर में आग पकड़ ली.

चार साल के बच्चे की मौत
Also Read: मथुरा: घर में मंदिर के तहखाने से मिला 1.75 करोड़ का गांजा, ​पति-पत्नी इस तरह देते थे चकमा, गिरफ्तार…

आग लगने से सिलेंडर फट गया और पड़ोसी मुकेश पुत्र जीवाराम के मकान पर भरभरा कर गिर गया. इस दौरान जीवाराम उसकी पत्नी ओमवती आठ वर्षीय पुत्र मनोज व चार वर्षीय पुत्र डैनी मकान में दब गए. कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया. लेकिन चार वर्षीय डैनी की मौत हो गई…. अपडेट जारी