Maruti की कारों पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट, सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल गिफ्ट
दिवाली नजदीक है और वाहन निर्माता कंपनियों ने फेस्टिव सीजन के दौरान अपनी-अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की झड़ी लगा दी है. रतन टाटा, आनंद महिंद्रा के बाद अब मारुति भी कार की खरीद करने वाले ग्राहकों को करीब 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. कंपनी सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल गिफ्ट दे रही है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Maruti-Suzuki-Diwali-Discount-Offers-1024x576.jpg)
Maruti Suzuki Diwali Discount Offers: दिवाली का त्योहार नजदीक है. इस मौके पर लोग अपने घर नई वस्तु खरीदकर लाते हैं. खासकर लोगों का लगाव वाहनों और धातुओं के प्रति अधिक होता है. इसलिए वे धनतेरस के दिन अपने घर पर सोना-चांदी के आभूषण के साथ गाड़ी भी खरीदना अधिक पसंद करते हैं. लोगों की इसी सोच को देखते हुए भारत की वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से इस साल की दिवाली के मौके पर कारों की कीमतों में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. रतन टाटा, आनंद महिंद्रा के बाद अब मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अपनी कारों पर 1 लाख रुपये तक की छूट देना शुरू कर दिया है. खबर तो यह भी है कि यह कार निर्माता कंपनी सरकारी कर्मचारियों को कार की खरीद करने पर स्पेशल गिफ्ट देने का भी ऑफर कर रही है. आइए, जानते हैं कि मारुति सुजुकी इंडिया अपनी किन-किन कारों पर कितनी छूट दे रही है.
बलेनो पर 40,000 रुपये तक की छूट
कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक बलेनो पर भी भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए तक की एक्स्ट्रा छूट शामिल है.
ऑल्टो के10 पर 45,000 रुपये तक की छूट
दिवाली के मौके पर मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 पर अपने कस्टमर को करीब 30,000 रुपये तक की छूट देने की पेशकश कर रही है. इसके साथ 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. इन दोनों को मिलाने पर यह डिस्काउंट कुल 45,000 रुपये हो जाती है. अगर ग्राहक इसका सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं, तो उस पर 20,000 का कस्टमर ऑफर और 15,000 का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
वैगन आर पर 43,000 रुपये तक डिस्काउंट
मारुति वैगनआर अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है, जिसे इस महीने खरीदने पर ग्राहक को 25,000 रुपये का कस्टमर ऑफर और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. दोनों मिलाकर कुल 43 हजार रुपये होता है.
मारुति सेलेरियो पर 55,000 रुपये तक की छूट
मारुति सेलेरियो को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली हैचबैक है. इस कार के सीएनजी और एएमटी वेरिएंट को खरीदने पर ग्राहकों को 30,000 रुपये तक की छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट खरीदने पर कंपनी 35,000 तक की छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है, जो कुल मिलाकर 55 हजार रुपये बनता है.
इग्निस पर 70,000 रुपये तक की बचत
फेस्टिव ऑफर के तहत पेश की गई तीसरी कार मारुति इग्निस है. कंपनी इस कार की बिक्री नेक्सा आउटलेट से करती है. फेस्टिव सीजन में इस कार पर 70,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. इस लिस्ट में अगला नाम मारुति की प्रीमियम सेडान मारुति सियाज का है. इस कार पर कंपनी 38,000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है. मारुति सियाज की कीमत 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
मारुति जिम्नी पर 1 लाख रुपये तक की छूट
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया इस दिवाली में अपनी ऑफ रोडर एसयूवी जिम्नी की खरीद करने पर करीब 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. जिम्नी अपने रेट्रो लुक और ऑफ रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती है. भारतीय कार बाजार में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से है.
Also Read: रतन टाटा ने गरीबों को दिया दिवाली गिफ्ट, अब हर कोई खरीद सकेगा Electric Car, जानें कौन सी है कार