Mangal Gochar 2024: ग्रहों का राशि परिवर्तन जीवन पर व्यापक प्रभाव डालता है. ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी 12 राशियों का जीवन प्रभावित होता है. पांच फरवरी की रात को मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश कर लिया है. लाल ग्रह के नाम से प्रसिद्ध ऊर्जा के स्वामी माने जाने वाले मंगल के इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रहेगा, जिनकी कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत हैं, वे पहले से ज्यादा दृढ़, ऊर्जावान और लक्ष्य के लिए प्रेरित दिखाई देंगे. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन देश के कुछ हिस्सों में राजनीतिक उथलपुथल के संकेत बने रहेंगे. कुछ राशियों को मंगल गोचर से बेहद लाभ हो सकता है, जबकि मिथुन, सिंह, कन्या व धनु राशियों पर इसके नकारात्मक प्रभाव आ सकते हैं.

इन राशियों के लिए अति शुभ

मंगल ग्रह के मकर राशि में गोचर होने से मेष राशि की आय में बढ़ोतरी या फिर संपत्ति की प्राप्ति के योग हैं. मेहनत और लगन को देखते हुए कार्य स्थल पर अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं, जिससे करियर और उज्जवल होगा. मंगल ग्रह का गोचर होने पर कर्क राशि के जातक अपनी आर्थिक योजनाओं को बेहतर से अंजाम देने में सक्षम हो पाएंगे. लक्ष्य तय करने, बजट बनाने और वित्तीय स्थिरता हासिल करने के लिहाज से समय उपयुक्त रहेगा, इस बारे में सोच-समझकर निर्णय लें. तुला राशि के लिए मंगल का गोचर करना अप्रत्याशित धन लाभ का योग बन रहा है. अचानक कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है, जिससे पेशेवर जीवन को पंख लग जाएंगे. निरंतर मेहनत और प्रयासों की वजह से बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

Also Read: मंगल ग्रह करने जा रहे शनि की राशि में गोचर, इन पांच राशियों के करियर में बनेगा तरक्की के योग
अभी धनु राशि में संचरण

मंगल ग्रह इस समय धनु राशि में विराजमान हैं. सोमवार को मंगल का मकर राशि में प्रवेश हो गया है. यह वर्ष 2024 में मंगल का पहला गोचर होगा. मंगल का गोचर लगभग 40 दिन के बाद होता है. मंगल का यह गोचर पांच फरवरी, सोमवार को रात 9 बजकर 56 मिनट पर हुआ. बता दें कि 28 दिसंबर 2023 को धनु राशि में मंगल का गोचर हुआ था.

मंगल दोष का प्रभाव

कुंडली के द्वादश भाव में मंगल दोष होने से वैवाहिक जीवन के साथ ही शारीरिक क्षमताओं में कमी, क्षीण आयु, रोग द्वेष और कलह-क्लेश को जन्म देता है. मंगल दोष होने से व्यक्ति का स्वभाव गुस्सैल, क्रोधिक और अहंकारी हो जाता है. ससुराल पक्ष से रिश्ते खराब होने या बिगड़ने की वजह भी मंगल दोष होता है.