मकर संक्राति के लिए ट्राई करें ये 8 तरीके की साड़ी, लुक में लगेगा चार चांद 10

मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर देश भर में तैयारियां की जा रही है. मकरसंक्रांति को देश के हर कोने में अलग अलग नाम से जाना और मनाया जाता है. ये सनातन आस्था का एक महान पर्व है. ऐसे में मकर संक्रांति के मौके पर हम आपके लिए 8 अलग-अलग तरीके की साड़ीयों के डिडाइन की कलेक्शन लाए हैं. इन्हें ट्राई करने से आपकी खूबसूरती बढ़ जाएगी.

मकर संक्राति के लिए ट्राई करें ये 8 तरीके की साड़ी, लुक में लगेगा चार चांद 11

चिकनकारी साड़ियां

चिकनकारी 18वीं सदी की बुनाई शैली है जिसकी उत्पत्ति लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत में हुई थी. चिकनकारी साड़ी अवधी संस्कृति की शानदार कला है और ब्लॉक प्रिंटिंग तकनीकों द्वारा बनाई जाती है. यह शब्द चिकन या कढ़ाई की सिलाई से लिया गया है, जिससे इसे बनाया जाता था. इस बार आप भी चिकनकारी साड़ी पहन कर अपनी खूबसूरती और बढ़ा सकती हैं.

मकर संक्राति के लिए ट्राई करें ये 8 तरीके की साड़ी, लुक में लगेगा चार चांद 12

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ियां लंबे समय से भारत की समृद्ध परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रही हैं. महिलाओं के लिए यह डिजाइनर साड़ी  राजसी लुक वाली होती है. इसे महिलाएँ शादी, सेलिब्रेशन, समारोह, धार्मिक त्योहारों और अन्य में पहनते हैं.

मकर संक्राति के लिए ट्राई करें ये 8 तरीके की साड़ी, लुक में लगेगा चार चांद 13

उप्पाड़ा साड़ियां

उप्पाड़ा साड़ियों की बुनाई की अनूठी कला की शुरुआत आंध्र प्रदेश के छोटे से गांव उप्पादा में हुई थी. इस साड़ी को बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली बुनाई तकनीक को जामदानी पद्धति के रूप में जाना जाता है. उप्पाडा बुनकर अपने अनूठे पैटर्न के लिए जाने जाते हैं और ब्रौड डिजाइन वाली हल्की साड़ियां बनाने के लिए हाथ से बुनाई की तकनीक का उपयोग करते हैं.

मकर संक्राति के लिए ट्राई करें ये 8 तरीके की साड़ी, लुक में लगेगा चार चांद 14

बंगाली तांत साड़ी

यह बंगाल की ट्रेडिशनल साड़ी है. इसे शादी-ब्याह से लेकर और भी दूसरे मौकों पर पहना जाता है. लाइटवेटेड, पतले बॉर्डर और खूबसूरत प्रिंट्स वाली इन साड़ियों को मकर संक्रांति के खास मौके पर पहनने का आइडिया बेस्ट रहेगा.

मकर संक्राति के लिए ट्राई करें ये 8 तरीके की साड़ी, लुक में लगेगा चार चांद 15

उड़ीसा की पारंपरिक साड़ी

मकर संक्रांति का पर्व उड़ीसा में भी धूमधाम से मनाया जाता है. आप इस मौके पर यहां की ट्रेडिशनल बोमकाई साड़ी पहन सकती हैं, जिसे सोनपुरी सिल्क के नाम से भी जाना जाता है. बोमकाई साड़ी इकत प्रिंट और धागे से बनी बहुत ही खूबसूरत साड़ी होती है. जो सिल्क और कॉटन जैसे कम्फर्टेबल फैब्रिक में मिलती है.

मकर संक्राति के लिए ट्राई करें ये 8 तरीके की साड़ी, लुक में लगेगा चार चांद 16

फुलकारी साड़ी

फुलकारी मतलब फ्लोरल वर्क. तरह-तरह के रंगों वाले फूलों को फैब्रिक पर उकेरा जाता है. वैसे तो फुलकारी दुपट्टे ज्यादा ट्रेंड में हैं लेकिन आप अलग लुक के लिए फुलकारी साड़ी कैरी करें, जो आपके ओवर ऑल लुक को स्टाइलि बनाएंगे.

मकर संक्राति के लिए ट्राई करें ये 8 तरीके की साड़ी, लुक में लगेगा चार चांद 17

बांधनी साड़ी

मकरसंक्रांति गुजरात का एक प्रमुख त्योहार और इस मौके पर गुजरात की टाई एंड डाई और बांधनी साड़ियों का फैशन हमेशा से ही ट्रेंड में रहता है. मकर संक्रांति का अवसर बेस्ट है जब आप इन साड़ियों को पहनकर हर किसी का अटेंशन पा सकती हैं.

Also Read: Makar Sankranti 2024:मकर संक्रांति क्या है जानिए पर्व की पौराणिक कथा

मकर संक्राति के लिए ट्राई करें ये 8 तरीके की साड़ी, लुक में लगेगा चार चांद 18

मध्य प्रदेश की चंदेरी साड़ी

सिल्क, जरी और कॉटन फैब्रिक में अवेलेबल ये साड़ियां फैशनेबल और कम्फर्टेबल दोनों ही लुक के लिए बेहतरीन है. मकर संक्रांति के मौके पर ब्लैक कलर की चंदेरी साड़ी पहनकर आप बिल्कुल अलग लुक रख सकती हैं.

Also Read: जानें मकर संक्रांति से जुड़े साइंटिफिक फैक्ट्स, मिलती है इम्यूनिटी, बॉडी होती है स्ट्रांग