Mahindra Scorpio N: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी हाल के महीनों में कई एसयूवी के साथ-साथ ऑफ-रोडिंग कार को बाजार में उतारा है. कंपनी ने 27 जून 2022 को महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को बाजार में उतारा है. इसके बाद ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनसीएपी) में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. बाजार में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्कजार है. छह और सात सीटों वाली यह गाड़ी इतनी बड़ी है कि इसमें बड़ी फैमिली के लोग आसानी से सफर कर सकते हैं. कई मामलों में यह इन दोनों कारों से बेहतर परफॉर्मेंस देती है. आइए, जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में…

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत
हुंडई अल्कजार को जार-बेजार कर रही mahindra की ये कार! बड़ी फैमिली के लिए बड़ा इंतजाम 4

भारत के एक्स-शोरूम में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.26 लाख रुपये से शुरू होती है, जो प्राइस 24.53 लाख रुपये जाती है. यह गाड़ी कुल चार वेरिएंट में आती है, जिनमें जेड2, जेड4, जेड6 और जेड8 शामिल हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन कार 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है.

Also Read: चाबी-वाबी से नहीं… फिंगर प्रिंट स्टार्ट होगी Kia की ये हाइब्रिड कार महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का इंजन
हुंडई अल्कजार को जार-बेजार कर रही mahindra की ये कार! बड़ी फैमिली के लिए बड़ा इंतजाम 5

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं. इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132 पीएस प्रति 300 एनएम) और 175 पीएस (370 एनएम और 400 एनएम) के साथ दिया गया है. इसके 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 203 पीएस (370 एनएम और 380 एनएम) है. दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. इसमें सभी पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है, जबकि डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी रखा गया है.

Also Read: यूपी ना बिहार… बाजार लूटने आई है Maruti Suzuki की ये CNG कार! महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के फीचर्स और मुकाबला
हुंडई अल्कजार को जार-बेजार कर रही mahindra की ये कार! बड़ी फैमिली के लिए बड़ा इंतजाम 6

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसकी फीचर लिस्ट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सनरूफ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है. वहीं, इस एसयूवी कार में सवारियों की सुरक्षा के लिए मल्टीपल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी और हुंडई क्रेटा और हुंडई अल्कजार से है. इसकी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700 से भी है.

Also Read: वाह, क्या लगती जापानी गुड़िया है! ऑफ-रोडिंग कार के शौकीनों को बना रही पागल