रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
Chandra Grahan 2020 Sutak Time in India: रात 11 बजकर 16 मिनट से लगा चंद्र ग्रहण अब खत्म हो गया है. यह ग्रहण भारत समेत यूरोप के अधिकांश भाग, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के कुछ हिस्सों से देखा गया. यह ग्रहण ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर लगा था. शुक्रवार रात11 बजकर 16 मिनट से रात 2 बजकर 34 मिनट तक रहा. यह चंद्र ग्रहण उपछाया ग्रहण (Penumbral lunar eclipse) था. इस समय पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है. इसलिए इस ग्रहण को ज्योतिष बहुत ही प्रभावशाली मान रहे है. इस ग्रहण के बाद यह देखना है कि क्या देश-दुनिया में कोरोना वायरस पर क्या असर पड़ेगा. वहीं इसी महीने 21 जून को सूर्य ग्रहण लगेगा. सूर्य ग्रहण पर सबकी नजर बनी हुई है. आज जो ग्रहण लगा है, इस ग्रहण का भी प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. जानिए चंद्रग्रहण और सूतक काल के बारे में.