गैस और पेट्रोल के बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राजधानी कोलकाता में विरोध मार्च निकाला. ममता बनर्जी कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम की स्कूटर पर बैठकर प्रदर्शन में शामिल हुईं. बता दें कि यह प्रदर्शन हाजरा से नबान्न तक किया गया. प्रदर्शन के बाद टीएमसी सुप्रीमो ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

सीएम ममता बनर्जी ने गैस की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर आज इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर मोदी सरकार का विरोध किया. प्रदर्शन में शामिल गाड़ी हाजरा से चलकर विद्यासागर सेतु होते हुए नबान्न (nabanna) तक पहुंची. इससे पहले, टीएमसी (tmc) के नेता लोग लगातार पेट्रोल और गैस के बढ़ते भाव पर विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं.

राज्य सचिवालय नबान्न पहुंचने के बाद एलपीजी के भाव (LPG Gas Price) को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. ममता ने कहा कि आम लोगों को किरोसीन नहीं मिल रहा है, पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छू रही है और बीजेपी की सरकार केवल झूठे प्रचार कर रही है. ममता ने आगे कहा कि बीजेपी को सरकार देश को बेचने में लगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की केद्र मानवता विरोधी सरकार है.

बताते चलें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार की देर रात बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिये. इस महीने चौथी बार इसकी कीमत बढ़ायी गयी है. कोलकाता में अब बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर (14.2 किलो) की कीमत 892.50 रुपये हो गयी है, जो पहले 867.50 रुपये थी. इसकी कीमत में तीन महीने में 200 रुपये तक की बढ़ोतरी हो चुकी है.

Also Read: Bengal Chunav 2021 : बंगाल में चुनावी एलान से पहले AIMIM के ओवैसी को दोहरा झटका, कांग्रेस ने ठुकराया गठबंधन में शामिल करने का प्रस्ताव, पुलिस ने रैली करने की नहीं दी इजाजत

Posted By : Avinish kumar mishra