Royal Enfield Hunter 350: टू व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड और टीवीएस ने जुलाई 2023 में अपनी-अपनी मोटरसाइकिलों को लॉन्च किया है. इन मोटरसाइकिलों में रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 और टीवीएस की रोनिन 225 है. बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 टीवीएस रोनिन 225 को सीधी टक्कर देती है. इसके अलावा, उसका मुकाबला बजाज एवेंजर क्रूज 220, जावा पेराक और येज्दी रोडस्टर से भी है. आइए, इस नई मोटरसाइकिल के बारे में जानते हैं.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की प्राइस
Royal enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल और लुक में येज्दी को टक्कर 5

भारत के एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 1.69 लाख रुपये तक जाती है. रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक दो वेरिएंट में आती है, जिसमें रेट्रो हंटर और मेट्रो हंटर शामिल हैं.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के इंजन और ट्रांसमिशन
Royal enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल और लुक में येज्दी को टक्कर 6

इस रोडस्टर मोटरसाइकिल में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2 पीएस की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 181 किलोग्राम है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13 लीटर है. माइलेज के बारे में कंपनी का दावा है कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल 36.5 किमी प्रति लीटर का सर्टिफाइड माइलेज देती है.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के ब्रेक्स और सस्पेंशन
Royal enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल और लुक में येज्दी को टक्कर 7

रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट पर 300 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 270 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच स्पोक और अलॉय व्हील्स (वेरिएंट अनुसार) दिए गए हैं जिन पर ट्यूबलैस टायर्स चढ़े हुए हैं.

Also Read: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 होंडा हार्नेस सीबी 350 को दे रही कड़ी टक्कर, जानें रांची में ऑनरोड प्राइस रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फीचर और मुकाबला
Royal enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल और लुक में येज्दी को टक्कर 8

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 मोटरसाइकिल में एनालॉग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर व टैकोमीटर, डिजिटल फ्यूल गॉज, इंजन किल स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला टीवीएस रोनिन 225, बजाज एवेंजर क्रूज 220, जावा पेराक और येज्दी रोडस्टर से है.