रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
पश्चिम बंगाल में ईडी ने उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया. भीड़ के दबाव में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को पीछे हटना पड़ा. संदेशखाली के विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोगों ने पहले ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों के एक समूह को टायरों में आग लगाकर विरोध प्रदर्शन करते भी देखा गया. स्थानीय लोगों पर मीडिया की गाड़ियों में तोड़ -फोड़ करने का आरोप लगा है.