कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में लॉकडउन है. थियेटर बंद होने की वजह से बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्‍मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है. निश्चित रूप से ऐसे में भारी परेशानी का सामना कर रहा है. ऐसे में कई फिल्‍मों को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की चर्चा है. सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक कई बड़े स्‍टार्स की फिल्‍में इन महीनों में रिलीज को तैयार थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे टालना पड़ा. खबरें हैं कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जा सकता है.

लक्ष्‍मी बॉम्‍ब

खबरें हैं कि लक्ष्‍मी बॉम्‍ब डिज्नी+हॉस्‍टस्‍टार (Disney+Hotstar) पर जून में रिलीज हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है और ऐसे में फिल्म की टीम इसे पूरा करने के लिए वर्क फ्रॉम होम फॉर्मेट पर काम भी कर रही है. बता दें कि अक्षय कुमार की ‘लक्ष्‍मी बॉम्‍ब’ तमिल हॉरर-कॉमेडी मुनि 2: कंचना की रीमेक है. फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स के रूप में हैं, जिसके पास एक ट्रांसजेंडर भूत है.

राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’

सलमान खान और दिशा पटानी स्टारर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की शूटिंग अभी बाकी है. लेकिन सलमान के मैनेजर ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा था वे डिजिटल रिलीज़ होने के बारे में सोच रहे हैं. उन्‍होंने कहा था कि अगर शूटिंग पूरी होते तक हालात सामान्‍य नहीं होते हैं तो फिल्‍म के डिजीटल प्रीमियर पर विचार किया जा सकता है. फिलहाल सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि सलमान की फिल्म राधे को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं.

Also Read: Tere Bina Teaser: सलमान के ‘तेरे बिना’ गाने का टीजर रिलीज, वीडियो में जैकलीन संग रोमांटिक हुए Salman

‘गुलाबो सिताबो’

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने सारा खेल बिगाड़ दिया. फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि स्थितियां कब सामान्य होंगी और फिल्में रिलीज हो पाएंगी. ऐसे में इस फिल्‍म मेकर्स ओटीटी प्‍लेटफॉर्म की ओर रुख कर सकते हैं. मुंबई मिरर से बातचीत में शूजित सरकार ने कहा- बतौर फिल्ममेकर मैं अपनी फिल्म को पहले सिनेमाघर में देखना चाहूंगा. लेकिन हालात ठीक नहीं है. ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो मैं डिजिटल रिलीज के लिए तैयार हूं. हालांकि उन्‍होंने लॉकडाउन खुलने के बाद इसपर अगला कदम उठाने की बात कही.

संदीप और पिंकी फरार

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ 20 मार्च को रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में पूरा देश थम गया. ऐसे में फिल्म के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की खबर सामने आ रही है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा था कि, फिलहाल मुझे कंफर्म नहीं है लेकिन जो हालात हैं ऐसे में फिल्‍म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए तो मुझे उसमें कोई बुराई नजर नहीं आती है.