कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दुनियाभर में जंग जारी है. भारत में इस महामारी से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड के जरिए लोगों से आर्थिक मदद की मांग की है. अब स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्‍होंने महाराष्ट्र सरकार के दान कोष में 25 लाख रुपये का दान किया है. लता मंगेशकर ने खुद यह जानकारी ट्वीट कर दी है.

लता मंगेशकर ने मराठी में ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा,’ इस कठिन समय में अपनी सरकार की मदद करना आपका कर्तव्य है. मैं अपनी ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपये दे रही हूं. मेरा सभी से विनम्र अनुरोध है कि हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार की यथासंभव मदद करनी चाहिए.’

इससे पहले लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा था,’ क्या क़ोरोना से लड़ने की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ सरकार की है? क्या हमारा कोई दायित्व नहीं है? मेरी आप सबसे प्रार्थना है की सरकार का साथ दे अपने परिवार के, ख़ुद के और समाज के स्वास्थ्य के रक्षक बनकर इस संकट का सामना करें….’

उन्‍होंने एक और ट्वीट में लिखा था,’ नमस्कार.हर बात की एक सीमा होती है. पूरे विश्व में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. हमारे प्रधानमंत्री जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी लगातार कह रहे हैं की घरसे बाहर ना निकलें, यही कोरोना रोकने का सबसे प्रभावशाली उपाय है,फिर भी ना जाने लोग इस बात को क्यों नहीं समझ रहे हैं?’

वहीं, सलमान खान सभी मजदूरों और उनके परिवार की दैनिक जरुरतों का खर्च उठाएंगे. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने कई एसोसिएशंस से कहा है कि ऐसे समय में वो फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए पैसों और खाने के सामान को लेकर किसी तरह के हिसाब में न फंसे. इसका सारा भुगतान उनकी तरफ से किया जाएगा.

बता दें कि लता मंगेशकर के अलावा शिल्‍पा शेट्टी ने 21 लाख, भूषण कुमार ने 11 करोड़, अक्षय कुमार ने 25 करोड़, बाहुबली एक्‍टर प्रभास ने 4 करोड़, महेश बाबू ने 1 करोड़, पवन कल्‍याण ने 2 करोड़, राम चरण ने 70 लाख, अलु अर्जुन ने 25 लाख, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 50 लाख और सुपरस्‍टार रजनीकांत ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 50 लाख रुपये दान किये हैं. वहीं कमल हासन ने अपने घर को अस्‍पताल बनाने की पेशकश की है. भोजपुरी इंडस्ट्री से अक्षरा सिंह ने एक लाख रुपये और अभिनेता रवि किशन अपनी एक माह की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये हैं.