Lal Kitab Upay: वैदिक ज्योतिष की तरह ही लाल किताब में भी बताया गया है कि व्यक्ति के जीवन में सभी नवग्रह शुभ अशुभ फल देते है. किसी भाव में ग्रह शुभ होता है तो किसी भाव में वह अशुभ हो जाता है. आज हम आपको ज्योतिष एवं लाल किताब के अनुसार 9 ग्रह के उपाय बता रहे है, जिन्हे करने से आप अपने अशुभ ग्रह को प्रसन्न कर सकते है.

सूर्य देव- सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए हर दिन सुबह अर्घ्य दें. अर्घ्य देते हुए ‘ओम सूर्याय नमः ओम वासुदेवाय नमः ओम आदित्य नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए, इसके साथ ही गंगा जल और चांदी का टुकड़ा सदैव पूजा घर में रखें, इसके अलावा छोटे लाल बंदर को आप गुड़ चना अवश्य खिलाएं.

चंद्रमा – यदि किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में है तो लोटे में गंगाजल, दूध, चावल और शक्कर मिश्रित जल से चंद्रमा को अर्घ्य दें. खरगोश पालें. सोमवार को सफेद कपड़े में मिश्री डालकर पानी में बहा दे, इसके साथ ही प्रत्येक पूर्णिमा पर व्रत करके चंद्रमा का पूजन करना चाहिए.

मंगल ग्रह- मंगल को मजबूत करने के लिए हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें. लाल रंग का वस्त्र अपने साथ रखें और भाई भाभी की सेवा करें. सूर्य को जल में गुड़ डालकर अर्घ्य दें. पानी में रेवड़ी बहाएं. हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें. मंगलवार के दिन तांबा, लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल फूल या मसूर की दाल का दान करें.

बुध ग्रह- बुध कमजोर हो तो व्यक्ति को सिरहाने पानी रखकर उसे सुबह पीपल के पेड़ पर चढ़ाना चाहिए, जिन लोगों का बुध कमजोर हो उन्हें भेड़, बकरी और तोता नहीं पालना चाहिए. किसी धार्मिक स्थल पर चावल या दूध दान करना चाहिए. रात को मूंग भिगोकर सुबह जानवर को खिलाएं. मांस का सेवन नहीं करें. अपनी बुआ का आदर करें.

गुरु ग्रह- जन्म कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर हो तो पीले रंग के धागे में हल्दी की गांठ बांधकर दायीं भुजा पर बांधना चाहिए. केसर का तिलक लगाएं,सोने की चेन धारण करें. सांप को दूध दें. पीले कपड़े में चने की दाल बांधकर विष्णु मंदिर में दान करें. रोज मंदिर की सफाई करें.

शुक्र ग्रह- कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए घर में तुलसी का पौधा और सफेद पुष्प लगाना आपके लिए शुभ होगा. आलू में हल्दी डालकर गाय को खिलाना चाहिए, इसके साथ ही माता की सेवा करें. सफेद पत्थर पर सफाई करने के बाद चंदन घिसें और उसे पानी में बहा दें. गुड़ नहीं खाएं.

Also Read: जन्मकुंडली देखकर आप जान सकेंगे कब और किधर होगा आपका विवाह, जानें किस दिशा में मिलेंगे आपके जीवन साथी

शनि ग्रह – शनि की बुरी दृष्टि से बचने के लिए हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, इसके साथ ही बंदर को चने खिलाएं. बरगद के पेड़ की जड़ को दूध से सींचकर उस मिट्टी का तिलक करें. शनिवार को कम से कम 10 अंधों को भोजन कराएं. तिल, उड़द, लोहा, भैंस, तेल, काले कपड़े, काली गाय और जूते का दान करें.

राहु- कुंडली में राहु की अशुभ दशा को दूर करने के लिए हर सोमवार और शनिवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और काले तिल अर्पित करें. चांदी की ठोस गोली अपने पास रखें. अपनी माता से बहस और विवाद नहीं करें. रसोई में बैठकर भोजन करे और अपनी आय का कुछ हिस्सा बहन पर खर्च करें.

केतु – कन्याओं की सेवा करें और केसर और चन्दन का तिलक करें. काले और सफेद तिल जल में प्रवाहित करें, इसके साथ ही अपना चाल चलन ठीक रखें. लगातार 4 दिन सात केले पानी में बहाएं. काले और सफेद तिल जल में प्रवाहित करें.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.