पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में बिजली चोरी के आरोप में 11 लोगों से वसूला गया लाखों का जुर्माना

पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर में बिजली चोरी के मामले में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बिजली चोरी के आरोप में 11 लोगों से लाखों रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, चक्रधरपुर थाना में मामला भी दर्ज किया गया.

By Samir Ranjan | November 10, 2022 10:56 PM
an image

Jharkhand News: अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर की बिजली विभाग की टीम ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी की गई. जहां गलत तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले 11 लोगों के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया. साथ ही उन पर 1,31,175 रुपये का जुर्माना भी किया गया.

इन पर लगा जुर्माना

बिजली चोरी के आरोप में जिन 11 लोगों के खिलाफ लाखों का जुर्माना वसूला है उनमें कुरुलिया निवासी रायबु होनहागा पर 16200 रुपये, रुगड़ी गांव निवासी विश्वामित्र तांती पर 4050 रुपये, महुलपानी गांव निवासी सादो बांदिया 4050 रुपये, दीपक बंदिया पर 4050 रुपये, महुलपानी गांव निवासी पंकज तांती पर 10125 रुपये, इटोर गांव निवासी गोमा सामड पर 4050 रुपये, अशोक गगराई पर 4050 रुपये, डोली कुई के ऊपर 4050 रुपये, संजय सामड पर 4050 रुपये, टोकलो रोड निवासी विमल किशोर महतो पर मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करने पर 54 हजार रुपये और टोकलो रोड निवासी सुरेश राम रवि पर टोका लगाकर बिजली उपयोग करने पर 22500 रुपये का जुर्माना वसूले गये हैं. साथ ही सभी के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में मामला भी दर्ज कराया गया है.

Also Read: पूर्व मुखिया हत्याकांड में नया मोड़, चैनपुर थाना के एक ASI के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का केस दर्ज

छापेमारी में यह रहे शामिल

बिजली विभाग की छापेमारी टीम में अपर सहायक विद्युत अभियंता कफील अंसारी, सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार निराला, कनीय अभियंता बादल प्रकाश, कर्मचारी संजय यादव, शलोम जॉर्ज टोप्पो समेत अन्य शामिल थे. बिजली विभाग की टीम द्वारा चक्रधरपुर की कुरुलिया, रुगड़ी, महुलपानी, ईटोर, टोकलो रोड, थाना रोड समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई.

Next Article

Exit mobile version