बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) को हाल ही में एक साथ देखा गया था. जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगी थी. दोनों की तसवीरें औऱ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें वो एक ही कार में साथ में दिखे थे. अब कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके (KRK) ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

केआरके ने ट्वीट कर कही ये बात

केआरके अक्सर अपने ट्वीट के जरिए स्टार्स पर निशाना साधते है. इस पर उन्होंने सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वो अपने ट्विटर पर लिखते है, ‘अली इब्राहिम खान, पलक तिवारी के साथ डेट पर गए, कहां पलक और कहां अली. बेटा एक दम सैफ अली खान पर ही गया है.’

इब्राहिम अली खान औऱ पलक तिवारी का वीडियो

बता दें कि कुछ दिन पहले ही सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम अली खान औऱ पलक तिवारी का एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें दोनों एक ही रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिखे थे और फिर साथ में ही कार में बैठकर चले गए. पैपराजी ने जब पलक की तसवीरें लेने की कोशिश की तो उन्होंने अपना चेहरा छिपा लिया था.

Also Read: इब्राहिम अली खान- पलक तिवारी साथ में दिखे, कैमरों से बचती हुई नजर आई स्टारकिड, फैंस बोले-न्यू कपल इन टाउन

इब्राहिम औऱ पलक नहीं कर रहे एक-दूसरे को डेट

बॉलीवुडलाइफ को एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया था कि, अगर इब्राहिम और पलक एक साथ डिनर पर गए तो इसका मतलब यह नहीं है कि वे एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. वे रिश्ते में आने के लिए बहुत छोटे हैं. अभी के लिए, वे सिर्फ अपनी दोस्ती को इंज्वॉय कर रहे हैं.

केआरके ने दीपिका पादुकोण को लेकर किया था ये ट्वीट

पिछले दिनों केआरके ने दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘रणबीर कपूर ने गहराइयां का ट्रेलर देखकर खुद से कहा होगा, थैंक्यू ऊपर वाले, बचा लिया दीपू के साथ ब्रेकअप कराकर. नहीं तो आज ऐसे इज्जत भरे बाजार नीलाम होती.’