मुख्य बातें

Krishna Janmashtami Puja Time in Mathura Live: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा-वृंदावन में कान्हा का जन्मोत्सव यानी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज मनाया जा रहा है. यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में आज 12 बजते ही कान्हा का जन्म हुआ. इस मौके पर मथुरा-वृंदावन के गली-गली हरे कृष्णा हरे कृष्णा से गूंज रही है. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची है. कान्हा के जन्म होने से ब्रज के कण-कण में उल्लास है. घर- घर में जय श्री कृष्ण और राधे-राधे की जय जयकार हो रही है. शंख, घंटे-घड़ियाल की ध्वनि से ब्रज गुंजायमान है.