Chirag Shetty and Satwiksairaj won the Korea Open Title: चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने कोरिया ओपन सुपर 500 बैटमिंटन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने इंडोनेशिया के फजर अलान और मोहम्मद रियान की वर्ल्ड नंबर वन जोड़ी को फाइनल में 17-21, 21-13, 21-14 से मात दी. यह मुकाबला 62 मिनट तक चला. भारतीय जोड़ी एक गेम से पिछड़ रही थी लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए एक और खिताब अपने नाम किया. इस मुकाबले से पहले इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 2-2 से बराबरी पर था.

सात्विक-चिराग ने पहली बार जमाया खिताब पर कब्जा

सात्विक और चिराग की जोड़ी ने दुनिया की नंबर एक जोड़ी फजर अल्फियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो को फाइनल मुकाबले में मात देते हुए पहली बार कोरिया ओपन का खिताब अपने नाम किया है. भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया. पहले सेट में भारतीय जोड़ी को 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, इसके बाद सात्विक और चिराग ने खिताबी मुकाबले में जोरदार कमबैक किया. दूसरे सेट को सात्विक-चिराग 21-13 से अपने नाम करने में सफल रहे, तो तीसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने 21-14 से जीत दर्ज करते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया.

सात्विक-चिराग ने जीता लगातार दूसरा खिताब

सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब भी जीते हैं. सात्विक और चिराग ने जोड़ी बनाने के बाद कई खिताब अपने नाम किये हैं जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक, थॉमस कप का स्वर्ण पदक, विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के अलावा सुपर 300 (सैयद मोदी और स्विस ओपन), सुपर 500 (थाईलैंड और इंडिया ओपन), सुपर 750 (फ्रेंच ओपन) और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 में जीत शामिल हैं.

सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर तीन जोड़ी को दी थी मात

इससे पहले सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शनिवार को लियांग वेई केंग और वांग चांग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी पर सीधे गेम में रोमांचक जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था. दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय जोड़ी ने जिन्नम स्टेडियम में 40 मिनट तक चले मुकाबले में चीन की जोड़ी पर 21-15, 24-22 से जीत दर्ज की.

विश्व चैंपियन को हराकर जीता था इंडोनेशिया ओपन

इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मलेशिया के आरोन चिया और सोह वुई यिक को 21-17, 21-18 से सीधे गेम में हराकर गोल्ड मेडल जीता था. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा था, लेकिन भारतीय जोड़ी शुरुआत से ही मलेशियाई जोड़ी पर भारी पड़ी. मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 7 बार हारने के बाद सात्विक और चिराग को पहली जीत मिली और वह भी एक खिताबी जीत. दोनों बैडमिंटन स्टार को देश के कई बड़ी हस्तियों ने इस सफलता पर बधाई दी.

रैंकिंग में सुधार

इंडोनेशिया ओपन जीतने वाली सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने बीडब्ल्यूएफ द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया. राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी ने मौजूदा विश्व चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूइ यिक को सीधे गेम में हराकर इंडोनेशिया ओपन जीता था. इसके साथ ही यह सुपर 1000 टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गयी.

आपको बता दें कि बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर छह स्तर में विभाजित होता है जिसमें विश्व टूर फाइनल्स, चार सुपर 1000 टूर्नामेंट, छह सुपर 750 टूर्नामेंट, सात सुपर 500 टूर्नामेंट और 11 सुपर 300 टूर्नामेंट शामिल होते हैं. टूर्नामेंट का एक अन्य वर्ग बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 स्तर है जिससे भी रैंकिंग अंक मिलते हैं.

Also Read: IND vs WI: ड्रॉ की ओर दूसरा टेस्ट! तीसरे दिन भारत ने झटके 4 विकेट, वेस्टइंडीज ने बनाए सिर्फ 143 रन