UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सिवालखास विधानसभा सीट आती है. यह उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. सिवालखास सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होने वाला है. जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा. अभी यहां के विधायक भाजपा के जितेंद्र पाल सिंह (बिल्लू) हैं. यहां से हर बार नए विधायक चुने जाते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा की इस बार सिवालखास विधानसभा सीट की जनता किस प्रत्याशी को विधायक चुनकर लखनऊ में भेजने वाली है.

सिवालखास से भाजपा को मिली जीत

2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के जितेंद्र पाल सिंह (बिल्लू) ने सपा के गुलाम मोहम्मद को 11,421 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 72,842 वोट और सपा को 61,421 वोट मिले. वो दूसरे नंबर पर रहे थे. रालोद के प्रत्याशी 44,710 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

Also Read: UP Chunav 2022: गंगा किनारे बसे हसनपुर में किसकी लहर, क्या पिछला रिजल्ट दोहराने जा रहे वोटर्स?
सिवालखास सीट का सियासी इतिहास

सिवालखास सीट परिसीमन के बाद बनी थी. 2007 में बसपा के विनोद कुमार हरित ने रालोद के नरेंद्र सिंह को हराकर विजयी हुए. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 में सपा के गुलाम मोहम्मद रालोद के यशवीर सिंह 3 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से हराकर सिवालखास के विधायक बने थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में सिवालखास से भाजपा के जितेंद्र पाल सिंह (बिल्लू) विजयी हुए. उन्होंने सपा के गुलाम मोहम्मद को हराया था. गुलाम मोहम्मद 2012 सिवालखास के विधायक रह चुके थे.

सिवालखास के जातिगत समीकरण?

  • सिवालखास विधानसभा में क्षेत्र में मुस्लिम की संख्या ज्यादा है.

  • यहां जाट, दलित, त्यागी-ब्राह्मण, गुर्जर, और ठाकुर की संख्या ज्यादा है.

सिवालखास सीट की जनता के मुद्दे

  • इस विधानसभा क्षेत्र के किसानों की कई समस्याएं हैं.

  • कूड़ा प्रबंधन, कानून व्यवस्था का मुद्दा भी अहम है.

  • यह क्षेत्र किसान आंदोलन में सबसे अधिक प्रभावित भी रहा है.

सिवालखास सीट पर कितने मतदाता?

  • कुल मतदाता- 3,18,687

  • पुरुष- 1,78,406

  • महिला- 1,40,281

  • अन्य- 10