रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Gorakhpur khajani Vidhan Sabha Chunav: खजनी (सुरक्षित) विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में आती है. इस सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के संत प्रसाद विधायक हैं. उन्होंने 2017 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के राजकुमार को 20,079 मतों से हराया था. इस सीट से इस बार बीजेपी ने संतकबीरनगर की धनघटा (सुरक्षित) सीट से विधायक श्रीराम चौहान को प्रत्याशी बनाया है. वह योगी सरकार में मंत्री भी हैं. खजनी सुरक्षित सीट पर तीन मार्च को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
खजनी सीट का सियासी इतिहास
-
2017- संत प्रसाद- बीजेपी
-
2012- संत प्रसाद- बीजेपी
Also Read: Gorakhpur Urban Assembly Chunav: 1989 से इस सीट पर नहीं हारी बीजेपी, इस बार सीएम योगी चुनावी मैदान में
खजनी सीट से मौजूदा विधायक
खजनी सुरक्षित सीट से मौजूदा विधायक बीजेपी के संत प्रसाद हैं. वह 67 साल के हैं. उनका जन्म एक जनवरी 1955 को हुआ था. वह 2012 से लगातार विधायक हैं.
Also Read: Gorakhpur Rural Assembly Chunav: बीजेपी के विपिन सिंह को 2017 में मिली जीत,
क्या इस बार भी खिलेगा कमल?
खजनी विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,78,665
-
पुरुष- 2,05, 098
-
महिला- 1,73,556
-
अन्य-11
खजनी विधानसभा की जनता के मुद्दे
-
बेरोजगारी
-
कानून व्यवस्था
-
विकास
-
शिक्षा
-
महंगाई