UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में खैर विधानसभा सीट आती है. 2017 में भाजपा के अनूप प्रधान विधायक चुने गए थे. 2022 में खैर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता तय करेगी. खैर विधानसभा सीट को जाट वोटर्स के इलाके के रूप में जाना जाता है. इस सीट पर पहले चरण में 10 फरवरी को मतदान होने वाला है. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.

खैर का सियासी इतिहास

  • 1962 में खैर में पहला विधानसभा चुनाव हुआ.

  • पहले चुनाव में स्वतंत्र पार्टी से चेतन्य राज सिंह विधायक बने.

  • पिछले 5 चुनाव में 2 बार रालोद, 2 बार बीजेपी, 1 बार बसपा जीती.

  • 2012 में रालोद के भगवती प्रसाद ने जीत दर्ज की.

  • 2017 में भाजपा के अनूप प्रधान ने जीत हासिल की.

Also Read: UP Chunav 2022: शिकारपुर सीट पर नहीं रहा किसी दल का दबदबा, बेहद दिलचस्प रहे चुनावी नतीजे
खैर (सु) सीट से मौजूदा विधायक

  • खैर सीट से मौजूदा विधायक बीजेपी के अनूप प्रधान हैं. वो हाईस्कूल पास हैं. वो प्रॉपर्टी डीलिंग और समाज करते हैं.

विधानसभा के जातिगत समीकरण

  • जाट- 1.10 लाख

  • ब्राह्मण- 51 हजार

  • जाटव- 45 हजार

  • राजपूत- 20 हजार

खैर में मतदाताओं की स्थिति

  • कुल मतदाता- 4,03,515

  • पुरुष- 2,15,685

  • महिला- 1,87,808

  • थर्ड जेंडर 22

खैर में मतदाताओं के मुद्दे

  • जट्टारी-खैर बाजार में जाम.

  • छुट्टा गोवंश प्रमुख समस्या है.

  • कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं है.

  • कोई सरकारी डिग्री कॉलेज भी नहीं है.

  • मेडिकल कॉलेज या बड़ा सरकारी अस्पताल नहीं है.