Photos : खड़गपुर में पहली बार एक ही पंडाल में पूजे जायेंगे 101 गणपति 5

खड़गपुर, जीतेश बोरकर : खड़गपुर शहर में पहली बार एक भव्य पूजा पंडाल में गणेश पूजा के अवसर पर एक साथ 101 गणपति पूजे जायेंगे, जिसे लेकर खड़गपुर के लोगों काफी उत्सुकता है. खड़गपुर शहर के एमएस वन टाइप मथुराकाटी इलाके में स्थित न्यू स्टार ब्वॉयज क्लब की ओर से पूजा का आयोजन किया जा रहा है. गणेशोत्सव के दौरान भव्य पूजा पंडाल में भगवान गणेश की 101 प्रतिमाएं विराजमान रहेंगी और नौ दिनों तक उनकी पूजा की जायेगी.

Photos : खड़गपुर में पहली बार एक ही पंडाल में पूजे जायेंगे 101 गणपति 6

गौरतलब है कि भव्य पूजा पंडाल में एक गणेश की प्रतिमा की ऊंचाई 15 फीट है, जबकि बाकी 100 गणेश प्रतिमाओं की ऊंचाई चार से पांच फीट होगी. पूजा के आयोजक व न्यू स्टार ब्वॉयज क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्रीनिवास राव उर्फ काली श्रीनू ने बताया कि केवल खड़गपुर ही नहीं, पश्चिम मेदिनीपुर जिले में पहली बार इस तरह पूजा आयोजित होगी.

Photos : खड़गपुर में पहली बार एक ही पंडाल में पूजे जायेंगे 101 गणपति 7

सबसे बड़ी गणेश मूर्ति को बनाने में करीब 50 हजार रुपये की लागत लगेगी. हमारी कमेटी 42 वर्षो से गणेश पूजा का आयोजन करती आ रही है. कुछ लोग मन्नत पूरी होने पर गणेश की मूर्ति देने की इच्छा जता रहे हैं. कमेटी ने भी उनकी भावना और आस्था का मान रखा है. उन्होंने बताया कि इस बार 15 लाख का खर्च किया जायेगा.

Photos : खड़गपुर में पहली बार एक ही पंडाल में पूजे जायेंगे 101 गणपति 8

गौरतलब है कि 19 सितंबर को भगवान गणेश की पूजा होगी. खड़गपुर शहरवासी भी गणेश पूजा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि भव्य पूजा पंडाल में जाकर 101 गणेश की मूर्तियों का दर्शन कर गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त कर करेंगे. बताते चले कि इससे पहले भी खड़गपुर शहर के न्यू सेटलमेंट इलाके में दो बार 25 फीट की गणेश की मूर्ति बनायी गयी है.