Khaali Peeli Teaser: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्‍म को लेकर बहस जारी है. हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘सड़क 2’ के ट्रेलर को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था. अब सोमवार को रिलीज हुए फिल्म ‘खाली पीली’ (Khaali Peeli Teaser) के टीजर भी लोगों गुस्से का शिकार हो गई है. फिल्‍म में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) लीड रोल में हैं. लोग नेपोटिज्‍म को लेकर लगातार गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं और स्टार किड्स की फिल्मों का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.

इस टीजर को भी लाइ‍क से ज्‍यादा डिसलाइक मिले हैं. इस टीजर को अब तक मात्र 23 हजार से ज्‍यादा लाइक मिले हैं, वहीं 1 लाख से ज्‍यादा डिस्लाइक मिले हैं. लोग लगातार फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस फिल्‍म के खिलाफ कमेंट कर रहे हैं.

क्‍या है कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह ऐसे लड़के और लड़की के बारे में है जिनकी मुलाकात आधी रात को होती है. फिल्म में ईशान और अनन्या दोनों का किरदार टपोरी स्टाइल वाला है. दोनों की टैक्‍सी में मुलाकात होती है, दोनों एकदूसरे पर बंदूक तानते हैं, अनन्‍या के पास जेवरों से भरा एक बैग भी है. इससे साफ है कि कहानी में कोई बड़ा राज है जिसका खुलासा फिल्‍म के रिलीज होने के बाद ही होगा.

Also Read: Sadak 2 Trailer को मिले 8 मिलियन से ज्यादा डिस्‍लाइक, आलिया ने शेयर की आदित्य संग किसिंग सीन की PHOTO


https://twitter.com/iam_satyamv/status/1297804502079217664

लोग क्‍यों कर रहे हैं विरोध

फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे लीड रोल में नज़र आ रहे हैं. दोनों ही कलाकार स्‍टार किड्स हैं ऐसे में दोनों कलाकारो का जमकर विरोध हो रहा है. हालांकि दोनों का सुशांत सिंह राजपूत मामले से कोई नाता है लेकिन दोनों को नेपोटिज्‍म की वजह से घेरा जा रहा है.

आलिया की ‘सड़क 2’ को भी बनाया था निशाना

दरअसल सड़क 2 के डायरेक्‍टर महेश भट्ट को पिछले दिनों सुशांत केस में पूछताछ के लिए पुलिस स्‍टेशन बुलाया गया था. उनकी और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की भी एकसाथ कई तसवीरें सामने आई थीं जिसपर लोगों ने सवाल खड़े किये थे. रिया की कॉल डिटेल्‍स से सामने आया था कि रिया ने 8 जून से लेकर 13 जून तक फिल्म मेकर महेश भट्ट को कई बार कॉल की थीं. ऐसे में महेश भट्ट के साथ साथ आलिया पर भी निशाना साधा गया.

Posted By: Budhmani Minj