KGF Chapter 2 Teaser: इस साल की बहु प्रतीक्षित फिल्मों से केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के टीजर की तारीख एक महीने पहले ही तय हो गयी थी कि फ़िल्म का टीजर 8 जनवरी को सुबह 10.16 मिनट पर किया जाएगा. जो फ़िल्म के अभिनेता यश का जन्मदिन भी है. ऐसे में यश और केजीएफ फ़िल्म के फैंस के लिए ये एक ट्रीट की तरह होने वाला था, लेकिन फ़िल्म के टीजर को 7 जनवरी की रात 10 बजे ही सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया.

सोशल मीडिया पर ही इस बात की भी जानकारी दी गयी कि आखिर क्यों तय समय से पहले फ़िल्म के टीजर को जारी करना पड़ा. यश ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो में कहा कि कुछ महान लोग थे जो फ़िल्म के टीजर को लीक करने वाले थे. मुझे नहीं पता कि वो ऐसा क्यों करने वाले थे। मेरी उनको शुभकामनाएं हैं बस यही कह सकता हूं. हमें ये भी पता है कि कल फ़िल्म के टीजर रिलीज के वक़्त बहुत लोगों की बहुत सारी प्लानिंग थी. मैं उन सभी से माफी मांगता हूं. कृपया हमारे टीजर को देखें और हमें समर्थन दें. यह सिर्फ एक टीजर है. पूरी फिल्म है जो आपका इंतजार कर रही है.

फ़िल्म के टीजर की बात करें तो पहले पार्ट के कुछ सीन्स के साथ इस बार की नयी कास्ट रवीना टंडन और संजय दत्त को दिखाया गया है तो वहीं काफी स्टाइलिश अंदाज़ में ट्रेलर के आखिर में यश की एंट्री हुई है. टीजर को रिलीज हुए नौ घंटे ही हुए है, लेकिन इसपर अबतक 15,555,090 व्यूज आ चुके है और लगातार व्यूज बढ़ते ही जा रहे है. टीजर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

Also Read: Kaagaz Movie Review: मनोरंजन की कसौटी पर औसत रह गयी

वहीं, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के टीजर को रिलीज करते हुए एक्सेल एंटरटेनमेंट ने लिखा है, ‘एक वादा जो किया गया था, उसे पूरा किया जा रहा है. रॉकिंग स्टार को जन्मदिन की बधाई. #KGF2Teaser…’