Kartik Purnima 2021, चतरा न्यूज (विजय शर्मा) : झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर तीन धर्मों के संगम स्थल मां भद्रकाली मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. रात दो बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी. लोगों ने उतर वाहिनी मोहाने नदी में आस्था की डुबकी लगाई तथा दीप प्रज्वलित कर नदी में प्रवाहित किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने अन्न दान किया. माता का दर्शन करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी. इस कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा.

चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे भक्तों ने पहले गंगा पूजन किया. इसके बाद मां भद्रकाली का दर्शन किया. माता का दर्शन करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी. इस कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. दूर-दूर से महिलाएं, पुरुष व बच्चे कार्तिक पूर्णिमा पर इटखोरी पहुंचे और स्नान कर मां भद्रकाली का दर्शन किया. इस दौरान काफी भीड़ देखी गयी.

Also Read: India Vs New Zealand 2nd T20I Live : भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए कुछ ही देर में शुरू होगी दर्शकों की एंट्री

इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर परिसर से लेकर मोहाने नदी तक भक्तों की भीड़ लगी रही. अहले सुबह से ही लोगों का आना जारी है. भीड़ को देखते हुए लोगों को कतारबद्ध प्रवेश कराया जा रहा है. पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने अन्न दान किया. कार्तिक पूर्णिमा पर उत्सव का नजारा था. इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्‍था की डुबकी लगायी.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड का एक ऐसा गांव, जहां चापाकल चलाये बिना 24 घंटे निकलता है पानी

Posted By : Guru Swarup Mishra