Karma puja akhara 2023: करमा पूजा के अवसर पर रांची में ऐसे सजा अखरा, यहां जरूर करें विजिट 6

आज 25 सितम्बर को करमा पर्व मनाया जा रहा है. वहीं करमा पर्व सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंगाल, असम, आदि राज्यों मे बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है.

Karma puja akhara 2023: करमा पूजा के अवसर पर रांची में ऐसे सजा अखरा, यहां जरूर करें विजिट 7

करमा पर्व में अच्छी कृषि और प्रकृति से अच्छी फसल की कामना की जाती है.

Karma puja akhara 2023: करमा पूजा के अवसर पर रांची में ऐसे सजा अखरा, यहां जरूर करें विजिट 8

रांची में करमटोली तालाब के पास का स्थल करमा पूजा मनाने के लिए जाना जाता है. यहां पर खूबसूरती से इस जगह को सजाया गया है.

Karma puja akhara 2023: करमा पूजा के अवसर पर रांची में ऐसे सजा अखरा, यहां जरूर करें विजिट 9

हरमू रोड़ स्थित सहजानंद चौक के पास बनाए गए अखरा को भी लोगों को आकर्षित कर रहा है.

Karma puja akhara 2023: करमा पूजा के अवसर पर रांची में ऐसे सजा अखरा, यहां जरूर करें विजिट 10

हरमू रोड़ स्थित संत फ्रांसिस स्कूल वाले रोड़ में भी करमा पूजा किया जा रहा है. यहां पर पत्तों की मदद से काफी खूबसूरत घड़े का प्रारूप बनाया गया है, जो चर्चा का विषय बना है.