Kargil vijay diwas: दुनिया ने देखा भारतीय जांबाजों का पराक्रम, सीएम योगी ने शौर्य को किया नमन, देखें तस्वीरें 8

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1999 में कारगिल और अन्य युद्ध में सीमाओं की रक्षा करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

Kargil vijay diwas: दुनिया ने देखा भारतीय जांबाजों का पराक्रम, सीएम योगी ने शौर्य को किया नमन, देखें तस्वीरें 9

सीएम योगी आदित्यनाथ कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने शहीद हुए योद्धाओं की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Kargil vijay diwas: दुनिया ने देखा भारतीय जांबाजों का पराक्रम, सीएम योगी ने शौर्य को किया नमन, देखें तस्वीरें 10

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए भारत मेंआतंकवाद, नक्सलवाद व घुसपैठ की जगह नहीं है. हर व्यक्ति को समान रूप से जीवन जीने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.

Kargil vijay diwas: दुनिया ने देखा भारतीय जांबाजों का पराक्रम, सीएम योगी ने शौर्य को किया नमन, देखें तस्वीरें 11

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उन परिवार के सदस्यों का अभिनंदन करता हूं, जो अपने सदस्यों को खोने के बाद भी मातृभूमि के प्रति अपना दात्यिव निभा रहे हैं.

Kargil vijay diwas: दुनिया ने देखा भारतीय जांबाजों का पराक्रम, सीएम योगी ने शौर्य को किया नमन, देखें तस्वीरें 12

कारगिल युद्ध में लखनऊ के कैप्टन मनोज पांडेय, राइफलमैन सुनील जंग, लांसनायक केवलानंद द्विवेदी, कैप्टन आदित्य मिश्र और मेजर रीतेश शर्मा शहीद हुए थे.

Kargil vijay diwas: दुनिया ने देखा भारतीय जांबाजों का पराक्रम, सीएम योगी ने शौर्य को किया नमन, देखें तस्वीरें 13

कारगिल युद्ध के वीरों की स्मृतियां कारगिल वाटिका में सहेजी गई हैं. यहां उनकी प्रतिमा और वीरगाथा का वर्णन लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जगाने करने का काम कर रहा है.

Kargil vijay diwas: दुनिया ने देखा भारतीय जांबाजों का पराक्रम, सीएम योगी ने शौर्य को किया नमन, देखें तस्वीरें 14

देश आज विजय दिवस के रूप में कारगिल युद्ध की 24वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस लड़ाई में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान को करारा सबक सिखाते हुए उसके सैनिकों को खदेड़ दिया था.